गाडिय़ों के डाक्यूमेंट करा लीजिए अपडेट
प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस सुभाष चौराहे पर दोपहर के वक्त यातायात माह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी द्वारा किया गया। इस मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, डीआईजी डॉ। राकेश सिंह, डीएम संजय खत्री, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी ट्रैफिक अरुण दीक्षित सहित तमाम अधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद रहे। शुभारंभ के बाद शहर में यातायात माह के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में चीफ वार्डेन सिविल डिफेंस, जीएचएस व एनसीसी कैडेट्टस डीसीपीसी के सदस्यों सहित व्यापारी वर्ग भी शामिल रहे। सुभाष चौराहे से अफसरों के नेतृत्व में निकाली गई रैली सिविल लाइंस हनुमान मंदिर, शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, बालसन और मेडिकल व हिन्दु हॉस्टल चौराहा, कटरा आदि इलाकों से होते हुए पुलिस लाइंस में समाप्त हुई। रैली शामिल व्यापारी व एनसीसी कैडेट एवं पुलिस के जवानों द्वारा ट्रैफिक रूल्स पालन करने एवं हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए पब्लिक को जागरूक किया गया। इस बीच अधिकारियों द्वारा पब्लिक को हेलमेट भी बांटे गए।
पाल्यूशन रोकने में ऐसे करें सहयोग
रैली के जरिए लोगों व वाहन चालकों से पाल्यूशन रोकने में भी सहयोग की अपील की गई। जागरूक करते हुए अफसरों व जवानों ने कहा कि गाडिय़ों की सर्विसिंग समय से कराएं। ताकि धुआं का उत्सर्जन कम को और सांस लेने के लिए स्वच्छ हवा मिल सके। कहा गया कि मोडिफायी साइलेंस का प्रयोग और प्रेशर हार्न का यूज नहीं करें। कंपनी द्वारा दिए गए हार्न और और साइलेंसर का ही प्रयोग करें। तेज ध्वनि करने वाले हार्न और साइलेंसर का प्रयोग कतई नहीं करें। चेकिंग में ऐसा करते हुए पाए जाने पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाडिय़ों का चालान किया जाएगा।