प्राइवेट में कराएं अल्ट्रासाउंड, अस्पताल से ई वाउचर ले जाएं
प्रयागराज (ब्यूरो)।गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से ई वाउचर उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसकी सहायता से वह आसानी से अपनी जांच करा रही हैं। अब तक 16500 महिलाएं इस योजना का लाभ ले चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि बहुत सी महिलाओं को इसकी जानकारी नही है। वह भी चाहे तो इस योजना के जरिए प्राइवेट सेंटर पर अपनी अल्ट्रासाउंड जांच करा सकती हैं।
पहले नही हो पाती थी जांच
बता दें कि सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच जहां फ्री होती है वहीं प्राइवेट सेंटर्स पर इसका एक हजार रुपए तक चार्ज लिया जाता है। इसकी वजह से कई आर्थिक रूप से कमजोर गर्भवती महिलाएं यहां जांच नहीं करा पाती हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने ऐसी महिलाओं के लिए ई वाउचर योजना की शुरुआत की है। फरवरी से अब तक हजारों महिलाएं इस वाउचर का लाभ ले चुकी हैं। शहर के बारह अस्पतालों को योजना के पैनल में शामिल किया गया है। यह वाउचर इन्ही सेंटर्स पर वैध माने जाएंगे।
किसलिए पड़ी योजना की जरूरत
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 873 अल्ट्रासाउंड सेंटर्स हैं और हर माह करीब 4.5 लाख महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच करानी पड़ती है। अधिकतर सीएचसी पर या तो मशीन खराब है या रेडियोलाजिस्ट मौजूद नही है। ऐसे में महिलाएं जांच नही करा पाती और प्रसव के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस योजना में सरकार ने फैसला किया है कि जिस भी सरकारी सेंटर पर गर्भवती महिला की अल्ट्रासाउंड जांच नही हो पा रही है वहां पर उसे निजी जांच केंद्र पर रेफर कर दिया जाएगा।
योजना के लाभ के लिए क्या करना होगा
जैसे ही डॉक्टर महिला को अल्ट्रासाउंड जांच की सलाह देंगे। सीएचसी प्रभारी महिला के मोबाइल पर ई वाउचर उपलब्ध कराएगा। यह एक क्यू आर कोड होगा, जिसे स्कैन करने पर भुगतान संबंधित सेंटर को प्राप्त हो जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कराने का काम सौपा गया है। यह ऑनलाइन पंजीयन ही अल्ट्रासाउंड कराने के काम आएगा। वाउचर के जरिए एनएबीएल से मान्यता प्राप्त अल्ट्रासाउंड सेंटर्स को 300 रुपए और अन्य केंद्रों को 255 रुपए का भुगतान किया जा रहा है। यह भी शर्त नहीं है कि एक गर्भवती महिलाए एक ही बार जांच कराएगी। अगर डॉक्टर उसे बार-बार सलाह देती है तो हर बार उसे यह वाउचर उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित रहें।
शहर के बारह अल्ट्रासाउंड सेंटर्स को इस योजना के पैनल में रखा गया है। उनके यहां ई वाउचर के जरिए गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है। इस का लाभ 16 हजार से अधिक महिलाएं अब तक ले चुक हैं।
डॉ। सत्येन राय
एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज