इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एलएलबी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नया कटआफ जारी हुआ है. सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने 178 या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है वह सोमवार को दाखिले के लिए अपने शैक्षिक प्रपत्र लेकर प्रवेश भवन में 9:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में एलएलबी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नया कटआफ जारी हुआ है। सामान्य वर्ग के जिन अभ्यर्थियों ने 178 या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है वह सोमवार को दाखिले के लिए अपने शैक्षिक प्रपत्र लेकर प्रवेश भवन में 9:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रवेश ले सकते हैं। ओबीसी वर्ग के लिए 166 व एससी के लिए 148 अंक का कटआफ तय किया गया है। एजुकेशन विभाग की सूचना के अनुसार एमए में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग के 144 अंक प्राप्त करने वाले, ओबीसी में 132 अंक, एससी में 118, एसटी वर्ग में सभी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र होंगे। इडब्ल्यूएस कोटे के तहत 142 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए पात्र हैं। इसी क्रम में राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय में प्रवेश की इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को 11 बजे से दो बजे तक अपने शैक्षिक प्रपत्रों के साथ पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।

Posted By: Inextlive