ऐश के साथ कैश के खेल में जेल
प्रयागराज (ब्यूरो)। म्योहाल चौराहे से कचहरी जाने वाली रोड पर डॉ। खरे का मकान है। फस्र्ट फ्लोर पर उनका परिवार रहता है। सेकंड फ्लोर पर तीन कमरे हैं। जिसे उनका बेटा आशीष खरे छात्राओं को किराए पर देता था। रूम से लेकर बाथरूम तक बेल फर्निस्ड है। इन कमरों को आशीष पांच से छह हजार रुपये में उठाया करता था। प्राइम लोकेशन और सुविधाओं के बाद भी बेहद कम प्राइज प्वाइंट छात्राओं को अट्रैक्ट करता था। बताते हैं कि कुछ छात्राएं इन कमरों में पिछले एक दो महीने से रह रही थीं। गुरुवार सुबह एक छात्रा स्नान करने के लिए बाथरूम गई तो शावर से पानी कम आ रहा था। यह देखकर छात्रा ने शावर को हिलाना डुलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसका ढक्कन बाहर आया गया और साथ में लटकने लगा हिडेन लगाया गया कैमरा। यह देख छात्रा के होश उड़ गए। जानकारी साथी छात्राओं को दी तो से सन्नाटे में आ गयी। इतने में एडवांस जमा करके गई एक और छात्रा शिफ्ट होने के लिए पहुंच गयी। उसे कैमरे की बात पता चली तो छात्राओं ने मिलकर सीओ कर्नलगंज अजीत ङ्क्षसह चौहान से शिकायत की। सूचना पाकर सीओ थाने की फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गये।
शावर के अंदर दौड़ाया तार
छानबीन में पुलिस ने पाया कि शावर के अंदर से वायर दौड़ाया गया था। यह देखकर पुलिस ने छानबीन की तो कम्प्यूटर तक पहुंच गयी। कम्प्यूटर ऑन करके चेक किया गया तो उसमें बाथरूम के अंदर स्नान कर रहीं छात्राओं की वीडियो दिखाई दे गयी। कम्प्यूटर में इस वीडियो को देख पुलिस ने आशीष खरे को गिरफ्तार कर लिया। कम्प्यूटर आदि को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आशीष ने बताया कि शावर में कैमरा उसने नवंबर 2021 में लगवाया था। छात्राओं की वीडियो वह खुद देखा करता था। पुलिस को शक है कि वह वीडियो को लेकर सच नहीं बोल रहा। जेल भेजने के लिए कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की मानें तो कोर्ट से उसे जमानत भी मिल गई है।
आनलाइन करने का शक
छात्राओं व लोगों का शक है कि वह छात्राओं की बनाई गई वीडियो को आनलाइन अपलोड करने या ब्लैकमेल करने में भी इस्तेमाल कर सकता है। इन आशंकाओं और चर्चाओं में कितना दम है अब यह बात पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आशीष की यह करतूत सामने आने के बाद छात्राएं डरी सहमी हैं। देर शाम कुछ छात्राओं ने कमरा खाली कर दिया। बची छात्राएं भी दूसरे कमरे की तलाश में निकल पड़ीं। आशीष के यहां रहने वाली छात्राएं दूसरे जनपदों व राज्यों की वह रिच एवं शिक्षित परिवार से ताल्लुक रहती हैं।
पुलिस को फैय्याज की तलाश
पुलिस अब इस मामले की तहत तक पहुंचने की कोशिश में जुट गयी है
छानबीन में पता चला है कि शावर में कैमरा लगाने वाले का नाम फैय्याज है
फैय्याज राजापुर एरिया का रहने वाला है। पुलिस फैय्याज की तलाश में जुट गई है
शावर में कैमरा लगाते हुए उसकी फुटेज भी मिली है। इसमें उसका चेहरा भी दिख रहा है
पुलिस को शक है कि फैय्याज ने ऐसा कैमरा और जगह लॉज, हास्टल व होटलों में भी लगाया होगा
उसकी गिरफ्तारी के बाद यह पता चलेगा कि वह इस कैमरे को कहां-कहां पर लगाया है इस पूरे मामले की गहन जांच कराई जाएगी। कैमरा लगाने वाली की पहचान हो गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मालूम चलेगा कि इस कैमरे को वे कितने और स्थानों पर लगाया है।
दिनेश सिंह
एसपी सिटी