कोरोना से बचाव के लिए गायत्री मंत्र व यज्ञ
आर्य समाज की ओर से एक दिन-एक समय, घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ का आयोजन
पूरे विश्व को कोरोना महामारी से बचाव के लिए आर्य समाज से जुड़े लोगों ने सोमवार को अपने घरों में गायंत्री मंत्र के उच्चारण के साथ यज्ञ किया। आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री पंकज जायसवाल के नेतृत्व में पर्यावरण को शुद्ध और मानव कल्याण के लिए 'एक दिन एक समय' में सुबह नौ बजे घर-घर यज्ञ, हर घर यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ कार्य है यज्ञआर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री एवं प्रबंधक (आर्य कन्या पी जी कॉलेज एवं इंटर कॉलेज प्रयागराज )पंकज जायसवाल के अनुसार यज्ञ सर्वश्रेष्ठ कार्य है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम रोज यज्ञ करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह कार्यक्रम योग दिवस की ही तरह प्रति वर्ष पूरे विश्व में आयोजित किया जाएगा, जिससे कि जनमानस में यज्ञ के कल्याणकारी स्वरूप के प्रति रुचि उत्पन्न हो। इस अवसर पर मानवता के कल्याण के लिए जो व्यक्ति जहां था अपने परिवार के साथ श्रद्धापूर्वक यज्ञ को संपन्न किया तथा सभी ने अपने घरों पर ओम ध्वज पताका भी फहराई। आर्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ रमा सिंह ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज( हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम) की प्रधानाचार्या डॉ सुधा उपाध्याय एवं शिक्षिकाओं तथा आर्य समाज चौक के प्रधान रवीन्द्र नाथ, आर्य समाज चौक के मंत्री पी एन मिश्रा, मदन शर्मा समेत सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए सपरिवार यज्ञ संपन्न किया।