गुस्से में आकर दे दी जान
लाइफ पार्टनर से चल रहे मनमुटाव को लेकर तैश में आए युवक ने लगा ली फांसी
PRAYAGRAJ: गुस्से में उठाया गया कदम खुद के लिए घातक होता है। मंगलवार की देर रात संजय कुमार यादव (34) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पारिवारिक कलह को लेकर तैश में आकर उसने फांसी लगा ली। जब तक परिवार वालों की नजर पड़ी उसकी मौत हो चुकी थी। झूंसी पुलिस द्वारा उसकी बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई। बुधवार को बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। एक हॉस्पिटल में गार्ड थासंजय यादव झूंसी एरिया के तुलापुर निवासी रामसूरत यादव का बेटा है। उसकी शादी नैनी एरिया की नीतू से हुई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ माह से उसका पत्नी से कुछ मनमुटाव चल रहा था। एक बारह साल की उसकी बेटी ननिहाल में ही रहती है। दो भाई व दो बहनों में संजय बड़ा था। पिता सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि खुद संजय शहर के एक हॉस्पिटल में गार्ड था। पारिवारिक कलह को लेकर मंगलवार रात वह तैश में आ गया। गुस्से में कमरे के अंदर जाकर फांसी लगा ली। जब तक परिवार वालों की नजर पड़ी उसकी मौत हो चुकी थी। फांसी के फंदे पर लटक रही बॉडी देख परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर बॉडी को फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
युवक का पिता सूरत में रहता है। उसे भी सूचना दे दी गई है। परिवार के बाकी लोग घर पर ही थे। पूछताछ में बताया गया कि किसी बात को लेकर उसका पत्नी से कुछ मनमुटाव चल रहा था। पोस्टमार्टम बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। शमशेर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर झूंसी