आनंद विहार के लिए हफ्ते में तीन दिन गरीबरथ
कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होने पर एक बार फिर ट्रेनें पटरी पर लौटने लगी हैं। रोजगार के सिलसिले में लोग महानगरों की ओर जाने लगे हैं। इसलिए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं तो कुछ गाडि़यों का संचालन शुरू कराने का निर्णय लिया है।
04412 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ स्पेशल हफ्ते में तीन दिन चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 14 जून से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को शाम 05:20 बजे चलेगी। रात 12:25 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी और दो मिनट बाद प्रस्थान करेगी। सुबह 10:55 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी में भागलपुर से यह गाड़ी (04411) 15 जून से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दोपहर 01:40 बजे चलेगी। रात 12:53 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। सुबह 08:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 02585 सांतरागाछी-आनंद विहार सुपरफास्ट सांतरागाछी से 14 से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 10:00 बजे चलेगी और रात 12:45 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। सुबह 08:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी (02586)आनंद विहार से 15 से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 01:25 बजे चलकर रात 10 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। अगले दिन शाम 04:15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।
02579 हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट हटिया से 16 से 27 जून तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार दोपहर 02:35 बजे चलेगी। अगले दिन सुबह 04:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी जबकि दोपहर 01:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 02580 नंबर यह ट्रेन आनंद विहार से 17 से 28 जून प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को रात 08:45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04:15 प्रयागराज पहुंचेगी जबकि शाम 04:45 बजे हटिया पहुंचेगी। 02583 हटिया-आनंद विहार सुपरफास्ट 15 से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को हटिया से दोपहर 01:40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 04:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी जबकि दोपहर 01:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 02584 नंबर से यह ट्रेन 16 से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को रात 08:45 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 4:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। शाम 07:40 बजे हटिया पहुंचेगी।