पार्क से हटा कूड़ा, कब्जा बरकरार
प्रयागराज (ब्यूरो)। यह अम्बेडकर पार्क राजापुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर पानी टंकी के पास स्थित है। नगर निगम के अफसरों की उपेक्षा से इस पार्क पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इतना ही नहीं हनुमान मंदिर की आड़ में पीछे साइड पार्क के एक बड़े भू-भाग पर कब्जा है। फ्रंट साइड रोड की तरफ कुछ दुकानदार बांस और पॉलीथिन से कमरा बना रखे हैं। इसमें बाकायदे इनके जरिए दुकानें चलाई जा रही है। कब्जे की वजह से यह इस पार्क का अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। चूंकि नगर निगम की फाइल में पार्क दर्ज है। लिहाजा यहां ओपन जिम का सामान लगा दिया गया है। पार्क पर हुए कब्जे व लोकल लोगों द्वारा ओपन जिम के पास फेके जा रहे कूड़े की खबर तीन दिन से दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मी पार्क में पहुंचे। यहां हल्के हाथ झाड़ू लगाकर ऊपर-ऊपर का कूड़ा साफ किया गया। लोग बताते हैं कि एक गाड़ी कूड़ा भर कर नगर निगम की गाड़ी ले गई। इसके बाद जो कचरा बचा उसे सफाई कर्मी पीछे साइड कब्रिस्तान की तरफ फेक दिया गया। थोड़ा बहुत ओपन जिम के आसपास साफ करने के बाद सफाई कर्मियों ने चूने का छिड़काव कर दिया। इतने के बावजूद पार्क में खड़ा व गाडिय़ां और ट्यूबवेल साइड बाउंड्री से सटाकर रखा गया मिट्टी का घड़ा अब भी वहीं पड़ा हुआ है।
आज सुबह ही अम्बेडकर पार्क में बने ओपन जिम की व उसकी कंडीशन के बारे में मालूम चला है। पार्क की जो तस्वीर मेरे पास आई थी उसे हमने नगर आयुक्त को भेज कर संज्ञान लेते हुए साफ-सफाई कराने के लिए कहा है। रहा सवाल पार्क में कब्जे की तो इसे भी हटा दिया जाएगा।
अभिलाषा गुप्ता, मेयर पार्क का मामला आज ही संज्ञान में आया है। वहां पर कर्मचारी भेज कर साफ सफाई भी करवाई गई। ओपन जिम के पास कूड़ा फेकने व पार्क में कब्जा करने वालों की जांच करवाई जाएगी। कौन लोग ऐसा कर रहे हैं यह स्थिति क्लियर होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सतीश कुमार, चीफ इंजीनियर नगर निगम
राजापुर अम्बेडकर पार्क में गंदगी व लोगों के द्वारा कूड़ा फेके जाने की बात मेरे संज्ञान में नहीं थी। बुधवार को हर हाल में वहां अच्छी तरह सफाई करवाई जाएगी। यदि मंगलवार को ठीक से सफाई नहीं हुई और केवल खानापूर्ति की गई है तो इसकी भी जांच करवाई जाएगी। कब्जा हटाने का मामला मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।
उत्तम वर्मा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी
नहीं उठा फोन, मैसेज का भी जवाब नहीं
नगर निगम के लोगों ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया देख रही हैं। चूंकि अम्बेडकर पार्क में स्मार्ट सिटी के तहत ही ओपन जिम बनाया गया है। इसलिए इसकी बदतर स्थिति के बारे में बात करने के लिए रत्न प्रिया के मोबाइल पर कॉल की गई। कई दफा बेल जाने के बाद भी जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो भेजे गए वाट्सएप मैसेज का भी उनके जरिए कोई जवाब नहीं दिया गया।