एक सप्ताह के भीतर पुराने शहर में शुरू होगा कूड़ा कलेक्शन
प्रयागराज (ब्यूरो)। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से शहर के जोन 1, 2 और 5 के 40 वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन ठप पड़ा हुआ है। वही अगले महीने स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर के वार्डों की साफ सफाई की मानीटरिंग शुरू हो जाएगी। इसमें पुराने शहर के वार्डों में कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू नही हुआ तो रैंंकिंग में नुकसान हो सकता है। निगम की ओर से ओम स्वच्छता एजेंसी का चयन किया गया है और एक सप्ताह के भीतर अपना काम शुरू कर देगी।आपके जवाब पर निर्भर होगी रैंक
अधिकारियों का कहना है कि एक मार्च के बाद टीम शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आ जाएगी। यह टीम 80 वार्डो में विजिट कर लोगों से उनका फीड बैक लेगी। यह फीड बैक साफ सफाई और कूड़ा कलेक्शन को लेकर होगा। अगर पब्लिक ने संतुष्ट होकर जवाब दिया तो रैंक बेहतर हो जाएगी, अन्यथा पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति अधिक बदतर हो सकती है।ये हैं नगर निगम के वीक प्वाइंट
इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पब्लिक से कूड़ा कलेक्शन के एवज से में मिलने वाले यूजर चार्ज का भी नोटिस लिया जाएगा। यूजर चार्ज जितना अधिक होगा, प्वाइंट उतने अच्छे मिलेंगे। लेकिन प्रयागराज में कूडा कलेक्शन के बदले मिलने वाला यूजर चार्ज महज तीस फीसदी है। यह स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए शहर का वीक प्वाइंट साबित हो सकता है। इसी तरह कूड़ा फैलाने पर होने वाले चालान में भी प्रयागराज बहुत पीछे है।खिसक चुकी है रैंकऐसा नही है कि 2021 में स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रयागराज की रैंक बेहतर थी। इस सर्वे में शहर 2020 के मुकाबले 6 रैंक नीचे खिसककर 26 पर आ गया था। ऐसे में नगर निगम पर अपनी रैंक को सुधारने का अधिक दबाव है। यही कारण है कि लोगों से खुले में कूड़ा न फेकने की अपील की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगर कहीं कूड़ा नही उठा रहा है तो वहां के सफाई इंस्पेक्टर या जोनल अधिकारी को सूचित किया जा सकता है। इसके अलावा नगर निगम के पर्यावरण अभियंता उत्तम कुमार वर्मा के मोबाइल नंबर 8303701016 पर व्हाट्सऐप या कॉलिंग के जरिए जानकारी दी सकती है।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। एक सप्ताह के भीतर चालीस वार्ड में एजेंसी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम शुरू करने जा रही है। पब्लिक से अपील है कि इधर उधर कूड़ा फैलाने से बेहतर है कि डस्टबिन में इसे फेकें।
उत्तम कुमार वर्मा पर्यावरण अभियंता नगर निगम प्रयागराज