झूंसी थाने में चारों पर के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमें एक के विरुद्ध है कुल 16 मुकदमेंझूंसी में घूम-घूमकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे चार लोगों पर रविवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के लिए इंस्पेक्टर द्वारा शीर्ष अफसरों को रिपोर्ट भेजी गई थी. इनमें से दो के खिलाफ आधा दर्जन तो एक के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जबकि चौथे शख्स के खिलाफ झूंसी थाने में ही एक मुकदमा दर्ज है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक जिन चार लोगों पर गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई हुई है उनमें सबसे ऊपर मुकेश गौतम पुत्र मिठाई लाल निवासी सोनौटी थाना झूंसी का रहने वाला है। इसके खिलाफ झूंसी थाने में लूट सहित अन्य धाराओं में 16 मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद चंद्रभानु यादव पुत्र विजय यादव निवासी सरस्वती सेक्टर त्रिवेणीपुरम झूंसी का नाम है। इसके विरुद्ध झूंसी में दर्ज मुकदमों की संख्या नौ बताई गई है। जबकि तीसरा विकास सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी आवासविकास कॉलोनी झूंसी है। उस पर चार और मनमोहन सोनी पुत्र श्यामसुंदर लाल निवासी गंगोत्री हवेलिया थाना झूंसी है जिसके मुकदमों की संख्या एक है। इलाके में एक्टिव और अपराधियों की कुंडली थाना पुलिस खंगाल रही है। जल्द ही इनके खिलाफ भी गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई के लिए शीर्ष अफसरों को रिपोर्ट भेजी जा सकती है।

चार लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। चारों झूंसी एरिया के ही हैं। आपराधिक वारदात को अंजाम देने में एक्टिव और भी अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही उनके खिलाफ भी गैंगेस्टर की कार्रवाई के लिए शीर्ष अफसरों को लिखा जाएगा।यशपाल सिंह, इंस्पेक्टर झूंसी

Posted By: Inextlive