शिवकुटी पुलिस की रिपोर्ट पर शीर्ष अफसरों द्वारा की गई कार्रवाई एसटीएफ ने किया था गिरफ्तारसाल्वर गैंग के सरगना समेत छह गुर्गों के खिलाफ शिवकुटी पुलिस द्वारा सोमवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई. पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को एसटीएफ द्वारा उन्हें गिरफ्तार किया गया था. यह गैंग अभ्यर्थियों की जगह साल्वर बैठाने व साल्व प्रश्न पत्र मोबाइल पर भेजने का काम किया करता था. परीक्षा के दौरान तेलियरगंज एक सेंटर से यह गिरफ्तारी की गई थी. मुकदमा शिवकुटी थाने में दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक साल्वर गैंग का सरगना धर्मेंद्र कुमार पासी सोरांव एरिया के बारी पुर वादी का पूरा कमलानगर का निवासी है। वह साल्वर गैंग चलाने का काम किया करता था। उसकी गैंग में संजय कुमार पटेल निवासी कमईपुर थाना होलागढ़, सोरांव थाना क्षेत्र के नूरपुर छेदी का पूरा निवासी सुभाषचंद्र पटेल, दिनेश कुमार पटेल निवासी सरायसुल्तान थाना बहरिया, राहुल कनौजिया निवासी कुसेहटा कटरौला थाना फूलपुर व फूलपुर एरिया के ही डेलहा कटरौली निवासी मनीष पटेल एवं आशीष पटेल निवासी गदामार थाना शंकरगढ़ भी शामिल था। एसटीएफ द्वारा सरगना समेत गिरफ्तार किए गए गुर्गों के खिलाफ शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिवकुटी इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर शीर्ष अफसरों द्वारा इन सभी साल्वरों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई।


साल्वर गैंग के सरगना समेत कुल छह अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। वर्ष 2021 में एसटीएफ द्वारा इनकी गिरफ्तारी की गई थी।

मनीष त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी

Posted By: Inextlive