दिलीप मिश्रा के गुर्गो पर गैंगेस्टर
गैंग के गुर्गे रवि उर्फ ठाकुर कोल, सूबेदार कोल व मौजीलाल पर हुई कार्रवाई
तीन पर हत्या व हत्या के प्रयास और लूट जैसी संगीन धाराओं में है मुकदमा PRAYAGRAJ: जेल में गुनाहों की सजा काट रहे भू- माफिया दिलीप मिश्रा के गुर्गो पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। गुरुवार को दिलीप मिश्रा गैंग के तीन गुर्गो पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद सम्पत्तियों की कुर्की भी होगी। पुलिस के मुताबिक इन पर कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। माफिया दिलीप मिश्रा के इशारे पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना इनका पेशा बताया गया। दिलीप के इशारे पर करते थे काममाफिया दिलीप मिश्रा के दिन पिछले वर्ष से गर्दिश में आए तो सुधरने का नाम नहीं लिए। दिलीप की मार्केट से लेकर कई मकान पर पीडीए द्वारा जेसीबी चलाई गई। बहरहाल दिलीप मिश्रा जेल में गुनाहों की सजा काट रहे हैं। दिलीप के गैंग में दर्जनों गुर्गो का नाम शामिल था। पुलिस की मानें तो इन गुर्गो में औद्योगिक एरिया के लवायन कला निवासी रवि उर्फ ठाकुर कोल, सूबेदार कोल व मौजी लाल कोल उर्फ हौसला प्रसाद कोल का नाम भी था। इन तीनों के खिलाफ गुरुवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई। एसपी यमुनापार ने कहा कि इन तीनों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास सहित लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। अब इनकी सम्पत्तियों को भी कुर्क करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। दिलीप गैंग के अन्य गुर्गो की भी कुंडली पुलिस तैयार करने में जुट गई है।
तीनों शातिर अपराधी दिलीप मिश्रा गैंग के सक्रिय मेंबर हैं। ठाकुर कोल पर दो दर्जन के करीब मुकदमे हैं। जबकि अन्य दो पर भी दर्जन भर के लगभग केस दर्ज हैं। इन तीनों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। जल्द ही सम्पत्तियों की कुर्की भी की जाएगी। सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार