गंगा स्वच्छता का संदेश लेकर ऋषिकेश से चली गंगा मशाल यात्रा शनिवार को प्रयागराज पहुंची. राम दुलारी बच्चू लाल जायसवाल महाविद्यालय में नमामि गंगे टीम एवं वन विभाग के अधिकारियों के अलावा गंगा टास्क फोर्स के जवानों खंड विकास अधिकारी तहसीलदार आदि ने मशाल यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान सदस्यों ने गंगा को प्रदूषित होने से बचाने के लिए एकजुट होकर आगे आने को कहा.


प्रयागराज (बयूरो)। मशाल सरस्वती घाट से नाव द्वारा किला घाट पहुंची। यात्रा का नेतृत्व कर रहे मेजर जोशी व वन विभाग के प्रभागीय निदेशक रमेश चंद्र व उप प्रभागीय वनाधिकारी संजय शर्मा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों व सेना के जवान को साथ लेकर नौकाओं से वीआईपी घाट पहुंचे। जहां गंगा मशाल की पूजा व त्रिवेणी की आरती नमामि गंगे के सदस्य राजेश शर्मा, नगर गंगा समिति एवं तीर्थपुरोहित सौरभ तिवारी व मयंक शर्मा द्वारा किया गया। मशाल यात्रा में शामिल गंगा टास्क फोर्स के अधिकारियों व जवानों का पुष्प माला पहनाकर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने भव्यता से स्वागत किया। यात्रा की अगुवाई सांसद केशरी देवी पटेल और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने की। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की प्रतिनिधि डाक्टर निधि द्विवेदी के अलावा गंगा विचार मंच नेहरू युवा केन्द्र, गंगा प्रहरी, गंगा मित्र, तीर्थपुरोहित, नमामि गंगे के कैडेट््स एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और स्वयंसेवकों ने स्वागत किया गया। नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं द्वारा गीतों व नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से गंगा की महत्ता को बतलाते हुए स्वच्छ रखने का संदेश देने वाले रंगारंग प्रस्तुति दी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला के छात्र अजय गुप्ता टीम द्वारा सैंड आर्ट का प्रदर्शन करते हुए भगवान शिव की जटाओं से निकलती हुई गंगा को प्रदर्शित किया जिसे सभी ने सराहा।

Posted By: Inextlive