- ट्रेनों में चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 10 गिरफ्तार

- आरोपितों में छह महिलायें भी शामिल, 13 लाख के गहने बरामद

PRAYAGRAJ: जीआरपी एवं आरपीएफ ने ट्रेनों पर चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। छह महिला सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह ट्रेनों में भीख मांगने एवं माला बेचने के बहाने ग्रुप के साथ जाते थे और कुछ लोग भीख मांगते तो पीछे से अन्य शातिर चोर बैग उड़ा दिया करते थे। जीआरपी एवं आरपीएफ को इसकी शिकायत मिल रही थी। दो दिन पहले सोनम सिंह नाम की महिला का गहनों से भरा बैग उड़ा दिया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी और गुरुवार को गिरोह को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से 12.86 लाख के गहने बरामद किये गये हैं।

झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के है रहने वाले

पुलिस अधीक्षक रेलवे सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों सीमा देवी, ऊषा देवी निवासी विहार, नैना, चिंकी, राशिता बेग, जापानी बेद, चंदन यादव, मोहन पासी, महेश पासी एवं दो बाल अपराधी हैं। सभी झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह गिरोह बनाकर ट्रेनों में भीख मांगने एवं माला बेचने का काम किया करते थे। ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं की रेकी किया करते हैं। इसके बाद कुछ महिलायें भीख मांगने लगती है तो कुछ माला या अन्य सामान बेचने के लिये घूमती हैं जैसे की सफर कर रही महिलाओं का ध्यान भटक जाता है, बैग लेकर फरार हो जाते हैं।

सोनम कर रही थी सफर

प्रयागराज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार-पांच में ट्रेन से सोनम सिंह सफर कर रही थी। शातिर चोरों ने उसका बैग उड़ा दिया था। पीडि़ता ने 29 जून को केस दर्ज कराया था। पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपितों को गिरफ्तार कर गैंग का खुलासा कर दिया। चोरों के पास से महिला के गायब लगभग 12.86 लाख के गहने बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन राय एसआई अजीत कुमार शुक्ल, लल्लन यादव, सुधीर कुमार एसआई आरपीएफ, अमित द्विवेदी आरपीएफ एसआई रिंकू सिंह सहित पुलिसकर्मी रहे।

Posted By: Inextlive