यात्रियों को लूटने वाले फिरोजाबाद गैंग के आधा दर्जन गुर्गों रविवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शाहगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए गुर्गे यात्रियों को टारगेट किया करते थे. इनके जरिए सिटी में संचालित तिपहिया वाहनों व ई-रिक्शा एवं कार से चलने वाले यात्रियों को टारगेट किया जाता था.

प्रयागराज ब्यूरो । शहर के अंदर इनके जरिए कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। यहां विभिन्न थानों में इनके खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। गैंग वारदात को अंजाम देने के बाद एक से दूसरे इलाके में चले जाते थे। शाहगंज में महिला यात्री के साथ हुई घटना के मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी। महिला थाना शाहगंज थाने में लूट का केस दर्ज कराया गया था। पुलिस को इनकी पिछले कई दिनों से तलाश थे। इन सभी गुर्गों को मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गेट नंबर एक के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग से दबोचा है।

शाहगंज में किए थे कई वारदात
गैंग के गुर्गे दो माह पूर्व वह काल्विन हॉस्पिटल के पास एक कार से पर्स लूट लिए थे। पर्स में दो लाख रुपये नकद व 15 लाख 09 हजार 868 रुपये के बैंक ऑफ इंरिूया सोनीपत के ड्राफ्ट थे। भारती शर्मा द्वारा दी गई इस मामले की तहरीर पर शाहगंज में मुकदमा लिखा गया था। हाल ही में मुट्ठीगंज की रूपा केसरवानी के द्वारा लूट की तहरीर दी गई थी। इस तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज करके शाहगंज पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। खुलासा करते हुए रविवार दोपहर बाद एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि टीम को गैंग के गुर्गों की जानकारी मुखबिर द्वारा दी गई। खबर मिलते ही टीम एक्टिव हो गई और छापामार दी। रेवले स्टेशन गेट नंबर एक के अंदर निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से सभी आधा दर्जन गुर्गे गिरफ्तार किए गए। तलाश में इनके पास से लूट के आभूषण व अन्य सामान बरामद किए गए। बरामद किए गए 22 हजार रुपये कार से चुराए गए एक लाख का ही हिस्सा है। शेष रुपये गुर्गे खर्च कर डाले। पूछताछ में गुर्गों ने बताया कि वह लूटी गई ज्वैलरी को वह बेचने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए वह चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले सर्राफ की तलाश कर रहे थे। एसीपी ने कहा कि लूट एक थाना क्षेत्र में लूट करने के बाद दूसरे इलाके में चले जाते थे। एक शहर में कई वारदात को अंजाम देने के बाद वह लुटेरे जनपद ही बदल देते थे।


इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
गैंग के गुर्गे शहर में संचालित तिपहिया वाहनों में सवारी बनकर रात में बैठ जाया करते थे। बातचीत कर अपने जाल में फंसा लेते थे। फिर उसमें एक दो की संख्या में बैठने वाली सवारी को वह आगे जाकर लूट लिया करते थे। विरोध पर वह चाकू व तमंचा दिखाकर यात्रियों व चालक को धमकाया करते थे। इतना ही नहीं यात्रियों की खड़ी कार में चोरी व एकेले दिखने वाले कार चालकों से भी लूट किया करते थे। एसीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए गुर्गों के कुछ साथी शहर में ही हैं। उनकी तलाश में टीम लगाई गई है।

गिरफ्तार किए गए गैंग के गुर्गे
दिनेश पुत्र स्व। मधूपाल निवासी संतनगर थानालाईनपार जिला फिरोजाबाद
सुरेंद्र नाई पुत्र स्व। नरेश निवासी संतनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद
नितिन अहेरिया पुत्र शांती प्रसाद निवासी संतनगर थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद
आकाश गुप्ता पुद्ध जगदीश निवासी कन्हैया नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद
गौरव पुद्ध बाल कुंवर निवासी चंद्रमारी गेट श्याम नगर गली नंबर एक थाना लाईनपार जिला फिरोजाबाद
भोलू उर्फ पवन पुत्र रामबाबू निवासी कन्हैया नगर थाना दक्षिण जिला फिरोजाबाद

लुटेरों से बरामद आभूषण और केस
गिरफ्तार किए गए गैंग के गुर्गों से पुलिस द्वारा सोने की दो अंगूठी, एक सोने की चेन व सोने की लॉकेट, 22000 रुपये नकद, एक अवैध देशी तमंचा, एक चाकू, एक-एक सब्बल बरामद किया गया है। गैंग के यह गुर्गे ज्वैलरी को बेचने के फिराक में थे। वह खरीदार की तलाश कर रहे थे। इसके पहले शाहगंज पुलिस को इनके बारे में मालूम चल गया। पुलिस सभी आधा दर्जन गुर्गों को गिरफ्तार कर ली।

बाक्स
अपराधी मुकदमा
सुरेंद्र नाई 13
दिनेश 15
नितिन अहेरिया 05
आकाश गुप्ता 03
गौरव 06
भोलू उर्फ पवन 06


कामयाबी पर टीम को मिलेगा प्रशस्ति पत्र

इस बड़े गैंग का खुलासा करने वाली टीम में शामिल थाना प्रभारी शाहगंज अश्वनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक रविशंकर राय, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार राजपूत, अवनीश शाक्य और अखिलेश यादव की अफसरों द्वारा सराहना की गई। एसीपी कोतवाली के द्वारा कहा गया कि इस कामयाबी के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।


पूछताछ में पता चला है कि गैंग के कुछ गुर्गे और शहर में हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। यह गैंग फिरोजाबाद से संचालित है।
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, एसीपी कोतवाली

Posted By: Inextlive