चोरों का एक ऐसा गैंग सामने आया है जो घरों में पैसा या सोना नहीं बल्कि सोलर पैनल की चोरी करता है. इस गैंग की नजर लोगों द्वारा प्रतिष्ठानों के बाहर या दरवाजे पर लगाए गए सोलर पैनल पर होती है. माण्डा पुलिस के हाथ चढ़े गैंग के दो गुर्गों के द्वारा कई चौंकाने वाली बातें प्रकाश में आईं हैं. शातिरों ने कबूल किया कि गैंग के गुर्गे कई जनपदों में एक्टिव हैं. इनके पास से चोरी के 56 पैनल बरामद किए गए हैं. जिसकी मार्केट अनुमानित कीमत छह लाख 72 हजार रुपये आंकी गई है. इनके पास से आय ट्रैक्टर भी बरामद किया गया है. ट्रैक्टर का प्रयोग यह गुर्गे चुराए गए सोलर पैनल को कैरी करने में किया करते थे. बरामद ट्रैक्टर चोरी का है या शातिरों के नाम इस बात का पता पुलिस द्वारा लगाया जा रहा है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गिरफ्तार किए गए गैंग के शातिर चोरों में एक का नाम गिरजा शंकर यादव पुत्र छोटे लाल यादव है। जबकि दूसरे शातिर का नाम इंद्रेश कुमार चौहान पुत्र सुरेश बहादुर चौहान है। दोनों मीरजापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र स्थित राहकला गांव के निवासी हैं। माण्डा पुलिस के मुताबिक यह गांव जिले के बार्डर पर पड़ता है। यहां सोलर पैनल की चोरी करने के बाद सभी आसानी से अपने जनपद चले जाते थे। जिसकी वजह से इन्हें ट्रेस करने में दिक्कत हुआ करती थी। शुक्रवार को गश्त के दौरान ट्रैक्टर पर दोनों सोलर पैनल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पूछताछ की गई तो दोनों ट्रैक्टर ट्राली में मौजूद सोलर पम्प के बारे में कुछ कोई सही जानकारी नहीं दे सके। इस पर दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। इस दोनों इन दोनों ने कबूल किया कि ट्रैक्टर में लदा सोलर पैनल चोरी का है। जिले में उनके गैंग के और भी गुर्गे एक्टिव है। मगर, वह कहां पर हैं इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। बरामद सोलर पैनल को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

चेकिंग के दौरान गैंग के इन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इनके जरिए बताया गया कि इनके जरिए कुछ शातिरों के नाम कबूले गए हैं। जिनको ट्रेस किया जा रहा है। बरामद चोरी का सोलर पैनल की कीमत छह लाख से अधिक आंकी गई है।अरुण कुमार, थाना प्रभारी माण्डा

Posted By: Inextlive