डकैत समर का गैंग हुआ रजिस्टर्ड
पुलिस रेकार्ड में डी-49 नाम से जाना जाएगा यमुनापार में एक्टिव यह गैंग
कई सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे चुके इस गैंग का क्षेत्र में है काफी खौफ PRAYAGRAJ: डकैत समर उर्फ राम सिंह के गैंग को पुलिस ने रजिस्टर्ड किया है। क्राइम की दुनिया में शंकरगढ़ का यह गैंग डी-49 कोड से जाना जाएगा। बाहर सदस्यों वाले इस गैंग को काफी खतरनाक बताया गया है। हत्या व लूट के साथ चोरी में भी सक्रिय रहने वाले इस गैंग की यमुनापार में काफी दहशत है। कुछ माह पूर्व इसी गैंग के द्वारा एनटीपीसी में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। गैंग के बदमाशों द्वारा यहां सुरक्षा गार्ड को गोली मारी गई थी। गोली लगने से गार्ड ने दम तोड़ दिया था। गैंग के निशाने पर रहा एनटीपीसीशातिर बदमाश राम सिंह बारा एरिया के कंचनपुर भौड़ी गांव निवासी रघुवर दयाल का बेटा है। पुलिस की मानें तो क्राइम की दुनिया में इसके कदम धीरे-धीरे बढ़े। चोरी और छिनैती से गुनाह करना शुरू किया। इसके बाद वह मुड़कर कभी पीछे नहीं देखा। धीरे-धीरे छोटे मोटे अपराधियों को अपने साथ जोड़कर एक गैंग बना लिया। इसके बाद संगठित रूप से सभी अपराध को अंजाम देने लगे। यमुनापार स्थित एनटीपीसी का सामान चोरी करने के बाद उसे काफी मुनाफा हुआ। इसके बाद एनटीपीसी उसके टारगेट पर आ गया। इतना ही नहीं उसके द्वारा आम राहगीरों और लोगों के घरों को भी वह निशाना बनाने लगा। दहशत और डर की वजह से लोग इस गैंग के खिलाफ मुंह खोलने से परहेज करने लगे। पुलिस राम सिंह और उसके गैंग के क्राइम रेकार्ड को देखते हुए सख्त हो गई। उसके गैंग को रजिस्टर्ड कर दिया गया। बताया गया कि मौजूदा समय में गैंग के सभी गुर्गे एनटीपीसी में हुई चोरी के केस में जेल में बंद हैं। पुलिस का मानना है कि गैंग लीडर समर के कई बड़े गैंग से कनेक्शन है। जिसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है।
गैंग के गुर्गे और सरगनारजिस्टर्ड किए गए डी-49 गैंग में सरगना के रूप में समर सिंह उर्फ राम सिंह, निवासी कंचनपुर भौड़ी बारा का नाम शामिल है। जबकि इस गैंग के सदस्यों में ऋषि आदिवासी निवासी मिश्रा का पुरवा खान सेमरा शंकरगढ, श्रीवास कोल निवासी सेमरा शंकरगढ़, अन्नू कोल निवासी मिश्रा का पुरवा खान सेमरा, शंकरगढ़, सुरेंद्र कुमार निवासी जज्जी का पुरवा बारा, झल्लर आदिवासी उर्फ राकेश निवासी नीबी लोहगरा बारा, उमेश कोल उर्फ भोला निवासी कंचनपुर बारा, सोनू कोल निवासी बेरुई शंकरगढ़, जालंधर निवासी नीबी लोहगरा बारा, छोटू आदिवासी निवासी नीबी लोहगरा बारा, सुभाष उर्फ बन्ने निवासी लोहगरा बारा व राजेंद्र आदिवासी निवासी लोहगरा बारा शामिल हैं।
छोटे मोटे वारदातों से चर्चा में आया समर उर्फ राम सिंह शातिर अपराधी है। इसके गैंग में एक दर्जन के करीब सदस्य हैं। लूट, डकैती व छिनैती और चोरी तक इनकी वारदात को यह अंजाम देते थे। गैंग रजिस्टर्ड करके एक-एक गुर्गो व इनसे जुड़े गैंग की मानीटरिंग की जा रही है। सौरभ दीक्षित एसपी यमुनापार