घरों की 'रोशनी व 'नींद चुराने वाला गैंग गिरफ्तार
प्रयागराज ब्यूरो । : जिले के शातिर चोर अब लोगों के घरों की रोशनी और नींद तक चुरा ले रहे हैं। जगह-जगह बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर पर इनकी नजर टेढ़ी हो गई है। दिन भर बिजली बनाने और गाड़ी चलाने वाले यह शातिर चोर शाम होते ही एक्टिव हो जाते हैं। ग्रामीण इलाकों के ट्रांसफार्मर इनके साफ्ट टारगेट होते हैं। पिछले करीब बीस दिनों दिनों में ट्रांसफर चोरी की गई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह बातें मंगलवार को औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा पकड़े गए छह चोरों के जरिए कबूल की गईं। पुलिस को इनके पास से चुराए गए ट्रांसफार्मर के खोले गए पार्ट्स व निकाले गए कॉपर भी मिले हैं। इन सभी को पुलिस को द्वारा कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
बरामद कॉपर बेचने जा रहे थे शातिर
ट्रांसफार्मर चोरी की लगातार आ रही घटना को देखते हुए पुलिस के साथ बिजली विभाग के अधिकारी भी एक्टिव थे। बोरे में कुछ संदिग्ध सामान लेकर छिपते हुए आधा दर्जन चोर बेचने के लिए जा रहे थे। सरस्वती हाईटेक सिटी में मवैया की तरफ जाने वाली रोड पर मिक्सर प्लांट के पास यह सभी आपस में कुछ बातें
कर रहे थे। उधर से गुजरने वाले कुछ लोग इनकी बातें सुने तो उन्हें शक हुआ। आशंकित यात्रियों के जरिए सूचना पुलिस को दे दी गई। खबर पाते ही औद्योगिक थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस को आते देख कुछ छिपने तो दो भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम दौड़ाकर सभी छह संदिग्धों को गिरफ्तार कर ली। पूछताछ और बोरे में बरामद सामान की चेकिंग में पता चला कि वे सभी शातिर ट्रांसफार्मर चोर हैं। वहां से लेकर सभी शातिर चोरों के साथ मिली मैजिक को भी लेकर थाने पहुंची। यहां जामा तलासी में उनके पास से पुलिस को करीब तीस हजार रुपये मिले। जिस बोरे में ट्रांसफार्मर के पार्ट और निकाले गए कॉपर भी बरामद हुए। चोरों के जरिए उक्त चोरी के सामानों की खरीदारी करने वाले को भी पुलिस पकड़ ली। पकड़ा गया खरीदार कबाड़ का काम करता है।
पकड़े गए शातिर चोरों पर दर्ज हैं कई केस
पूछताछ में पहले तो पांच शातिर अपनी पहचान बताने में पुलिस को घुमाते रहे। पुलिसिया फंडे से सवाल जवाब शुरू हुआ तो हलक से सच आने में देर नहीं लगी।
बताते हैं कि गिरफ्तार किए गए शातिरों चोरों में अजय कुमार निषाद उर्फ मंगल पुत्र रामचंद्र निषाद निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र, सलमान खान पुत्र पुन्नू खान निवासी बरांव थाना करछना,
अशफाक अहमद पुत्र कप्तान अली निवासी भारतगंज थाना माण्डा, शिशु निषाद उर्फ रोहित पुत्र जंग बहादुर निवासी लवायन कला थाना औद्योगिक क्षेत्र,
विकास कुमार पासी उर्फ अनिल पुत्र छोटे लाल निवासी वेलवट थाना औद्योगिक क्षेत्र और देवराज निषाद पुत्र धर्मराज निषाद निवासी उत्तरी लोकपुर थाना नैनी शामिल हैं।
छान बीन में पुलिस को पता चला कि अशफाक पर छह, अजय कुमार निषाद व शिशु और देवराज पर सलमान पर पांच-पांच मुकदमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं।
पूछताछ में इन चोरों ने बताया कि ट्रांसफार्मर चोरी की पहली वारदात वे खीरी थाना क्षेत्र में अंजाम दिए थे। वहां पर आउटर में लगाए गए ट्रांसफार्मर को इन चोरों ने कनेक्शन काटकर पूरा ट्रांसफार्मर ही उठा ले गए थे। बाद में सेफ प्लेस पर उसे खोलकर कॉपर आदि निकालने के बाद बेचे थे।
केस-2
दूसरी घटना को इस गैंग के जरिए घूरपुर में अंजाम दिया गया। इन चोरों ने खुद औद्योगिक पुलिस को बताया कि ट्रांसफार्मर चुराने से पहले वह रेकी करते हैं। ऐसे जगह लगे ट्रांसफार्मर को टारगेट करते हैं जहां पर आबादी नहीं होती। निर्जन प्लेस लगे ट्रांसफार्मरों को वे शाम सात से रात दस बजे के बीच चुराते हैं।
नैनी में भी इनके जरिए एक ट्रांसफार्मर पर हाथ साफ किया गया था। पुलिस को इन शातिरों ने बताया कि यहां पर वे पूरा ट्रांसफार्मर नहीं उतारे। बल्कि वहां लाइट कटने का इंतजार करते रहे। लाइट कटी तो औजार के जरिए ट्रांसफार्मर का कनेक्शन कट किया गया। इसके बाद वहीं पर उसे खोलकर सारा कापर और तेल आदि निकाल ले गए। ऊपर की बॉडी वहीं छोड़ दिए थे।
केस-4
औद्योगिक इलाके में इस गैंग ने कुल दो ट्रांसफार्मरों पर हाथ साफ किया। अलग-अलग जगह पर लगाए गए दो ट्रांसफार्मरों के अंदर का सारा कॉपर और उसका तेल निकाल लिए थे। इन्हीं दोनों ट्रांसफार्मरों का सामान बेचने के लिए जा रहे थे कि थाना पुलिस को भनक लग गई और टीम एक्टिव हो गई। जिससे पूरा गैंग गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग में मैजिक चालक से लेकर बिजली मिस्त्री और कबाड़ खरीदने वाले भी शामिल हैं। कुछ अन्य नान टेक्निकल लोग वारदात को अंजाम देने के लिए साफ्ट
प्लेस पर लगे ट्रांसफार्मरों की रेकी किया करते थे। इनके पास से एक मैजिक के साथ नकद रुपये व ट्रांसफार्मर के निकाले गए कॉपर सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
महेश मिश्र, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र