शाहगंज में चल रहा जुआ, सात गिरफ्तार
प्रयागराज ब्यूरो ।रहे हैं। मगर कोई धर पकड़ नहीं है। मंगलवार को शाहगंज पुलिस ने कार्रवाई की तो सात जुआरी पकड़ में आ गए। जुए की फड़ से पुलिस ने तीन हजार रुपये बरामद किया है। पता चला है कि यहां पर कई महीने से जुए की फड़ चल रही थी। इत्तफाक है कि पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई की।
गढ़ी कला में पुलिस ने की कार्रवाई
शाहगंज थाने के दारोगा मनोज कुमार ने तीन दरोगा और सिपाहियों की टीम के साथ गढ़ी कला में अंडे वाली गली में दबिश दी। गली में खुले आम जुए की फड़ बिछी हुई थी। पुलिस के अचानक पहुंचने से वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर विवेक कुमार, सुशील कुमार, बसंत कुमार, तारकेश्वर, सूरज, राहुल और राजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस की औचक कार्रवाई से गली में अफरातफरी मच गई। पुलिस सभी को थाने ले गई। पुलिस के मुताबिक सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
कई दिनों से गढ़ी कला में जुआ खेलने की सूचना मिल रही थी। मंगलवार दोपहर में पुलिस टीम ने दबिश दी। सात जुआरी पकड़े गए हैं।
मुदित राय
थाना प्रभारी शाहगंज