यूपी बोर्ड एग्जाम में छात्रों से ज्यादा छात्राओं ने मारी बाजी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का घोषित हुआ रिजल्टकानपुर नगर और फतेहपुर का एग्जाम में लहराया परचम

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया। इस बार भी परीक्षा में पास होने वालों में छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या रही। यूपी बोर्ड का हाईस्कूल का रिजल्ट 88.18 फीसदी रहा, वही इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का प्रतिशत 85.33 रहा। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हाईस्कूल और फतेहपुर जिले की दिव्यांशी ने इंटर की परीक्षा में टॉप किया है। इन दोनों को क्रमश: 97.67 और 95.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद की डायरेक्ट व सभापति डॉ। सरिता तिवारी और सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने एनाउंस किया।

अधिक रही छात्राओं की उपलब्धि
इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 85.25 रहा तो छात्राओं में 91.69 ्रफीसदी ने यह परीक्षा पास की। इस तरह से छात्राओं ने कुल 6.44 प्रतिशत की बढ़त बनाई है। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.21 और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.15 रहा है। यहां भी छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले 8.94 फीसदी की बढ़त बना ली है। इसके पहले 2020 की यूपी बोर्ड की परीक्षा में भी छात्राओं का पासिंग परसेंटेज छात्रों के मुकाबले अधिक रहा था।
कानपुर नगर और फतेहपुर का बोलबाला
हाईस्कूल के टॉप टेन रिजल्ट में यूपी के कानपुर नगर के सात परीक्षार्थियों ने जगह बनाई है तो इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में फतेहपुर के 6 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। हाईस्कूल में कानपुर नगर के प्रिंस पटले पहले, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे और कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे स्थान पर रहे हैं। जबकि इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में फतेहपुर की दिव्यांशी पहले, प्रयागराज और बाराबंकी की अंशिका यादव व योगेश प्रताप सिंह संयुक्त रूप से दूसरे व फतेहपुर बालकृष्ण तीसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहे।
फैक्ट फाइल
हाईस्कूल एग्जाम
कुल केंद्र- 8373
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 2781645
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी- 2520634
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी- 2222745
उत्तीर्ण प्रतिशत- 88.18
उत्तीर्ण छात्र- 1169488
उत्तीर्ण छात्राएं- 1053257
छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 85.25
छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत- 91.69
इंटरमीडिएट एग्जाम
कुल केंद्र- 8316
कुल पंजीकृत परीक्षार्थी- 2410971
परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी- 2237578
कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थी- 1909249
उत्तीर्ण प्रतिशत- 85.33
उत्तीर्ण छात्र- 980543
उत्तीर्ण छात्राएं- 928706
छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 81.21
छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत- 90.15
पिछले साल नही हुई थी परीक्षा
बता दें कि 2021 में कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रद कर दी गई थीं। कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा और कक्षा दस के इंटरनल एग्जाम में मिले नंबर के आधार पर दसवी का रिजल्ट तैयार किया गया था। वहीं इंटर में छात्रों के दसवीं, 11वीं और 12वीं के इंटरनल नंबरों के बेस पर रिजल्ट तैयार हुआ था। वहीं पिछले साल 31 जुलाई को यूपी बोर्ड का रिजल्ट आया था जबकि इस बार 18 जून यानी 43 दिन पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया।
पिछले पांच साल का रिजल्ट (हाईस्कूल)
वर्ष कुल पास छात्राएं छात्र (प्रतिशत)
2021 99.53 99.52 99.55
2020 83 79.88 87.29
2019 80.06 83.98 76.66
2018 75.16 72.83 78.08
2017 81.18 76.75 86.05

पिछले पांच साल का रिजल्ट (हाईस्कूल)
वर्ष कुल पास छात्राएं छात्र (प्रतिशत)
2021 97.88 97.47 98.04
2020 74 68.88 81.96
2019 70.06 64.04 76.46
2018 72.43 67.36 78.44
2017 82.05 77.16 88्08
लीक हो गया अंग्रेजी का पर्चा
इस बार बोर्ड एग्जाम के दौरन 30 मार्च को 12वीं का अगं्रेजी का पर्चा लीक हो गया था। इसके चलते 24 जिलों की परीक्षा को भी रद कर दिया गया था। बाद में यहां अलग से एग्जाम कराया गया था। एसटीएफ ने मामले की खोजबीन कर बलिया जिले के डीआईओएस समेत तमाम लोगों पर कार्रवाई की थी। उनको जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि इस बार बोर्ड एग्जाम में बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाकर नकल को रोकने का पुख्ता इंतजाम किया गया था। यूपी बोर्ड की डायरेक्टर व सभापति डॉ। सरिता तिवारी ने बताया बुधवार को अगली बैठक की जाएगी और इसमें स्क्रूटनी आदि से जुडी तिथियों को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive