'पंचायत' में सरकारी भर्ती में देरी पर रोष
छात्रों व युवाओं ने पंचायत में सरकारी भर्तियों में लगातार हो रही कटौती पर भी जतायी नाराजगी
prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: मांगों को लेकर जहां एक तरफ किसान महापंचायत चर्चा में है। वहीं अब सरकारी नौकरियों में हो रही देरी के विरोध में युवाओं व छात्रों ने भी पंचायत शुरू कर दी है। बुधवार को सलोरी में छात्रों ने पंचायत बुलाई। जिसमें विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व छात्र शामिल हुए। इस दौरान सरकारी भतियों में देरी, नौकरियों में लगातार हो रही कटौती आदि मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कराया। युवा हल्ला बोल के संस्थापक अनुपम ने सरकार को झूठा प्रचार बंद करके सच्चे रोजगार पर ध्यान केन्द्रित करने की अपील की। पंचायत की ओर से प्रस्ताव पारित करके सभी प्रमुख मांगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई गइ्र। रोजगार के नाम पर छलावा बर्दास्त नहींप्रतियोगियों द्वारा सुसाइड की घटनाओं पर भी विस्तार से युवाओं ने चर्चा की। युवा नेता अभिषेक यादव ने कहा कि सरकार को ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए ये समझना चाहिए कि इस प्रकार की प्रवृति युवाओं के लिए घातक है। युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह और संयोजक राजेश सचान ने भी पंचायत में खाली पदों पर जल्द से जल्द भरने की मांग उठाई। इस मौके पर अखिल गुप्ता, अंगद यादव, सत्यम सिंह अवनीश, समेत अन्य स्टूडेंट्स ने भी अपने विचार रखे।