देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन यानी बाल दिवस पर संडे को बच्चों ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया. स्कूलों में बाल दिवस के अवसर पर कई आयोजन हुए. जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया. राजकीय बालिका इंटर कालेज कटरा में भी भव्य आयोजन हुआ. जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी मौजूद रही. कार्यक्रम की शुरुआत चीफ गेस्ट द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ. इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम और बाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी किन्नर अखाड़ा से स्वामी वैष्णवी नंद गिरी जी समेत अन्य गेस्ट मौजूद रहे. इस दौरान अतिथियों ने बच्चों की प्रदर्शनी और उनके सांस्कृति कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की. आखिर में कालेज की प्रभारी प्रिंसिपल बीना गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम की ओर से राजअंध विद्यायल में चिल्ड्रेन डे सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर नेत्रहीन बच्चों को खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध करायी गई। बच्चों ने संस्कृत भाषा में गीता के श्लोक सुनाए। अध्यक्षता रोटेरियन नितिन चोपड़ा और संचालन सचिव रोटेरियन शशांक जैन ने किया। विद्यालय की प्रिंसिपल प्रेमलता ने बताया कि स्कूल में कुल 60 बच्चें शिक्षा ग्रहण करते है। कोविड की वजह और दीपावली के कारण फिलहाल बच्चों की संख्या कम है। वर्तमान में 20 बच्चे ही मौजूद है। जिनको गर्म कपड़े, जूते, चप्पल, खाने पीने का सामान, बिस्कुट, चिप्स, टाफी, सैंडविच, खिलौने आदि दिए गए। बाल दिवस के अवसर पर जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल व देव चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में लगभग 80 बच्चों को लंच पैकेट दिए गए। दारागंज स्थित कुष्ठ आश्रम के बच्चों को भी सामानों का वितरण किया गया। श्रीराम कृष्णा पब्लिक स्कूल लोहिया पाण्डेय का हाता में इनरव्हील क्लब आफ इलाहाबाद ईस्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान गणेश वंदना की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें बच्चों के लिए डांस कंपटीशन, सिंगिंग कंपटीशन, मेंहदी प्रतियोगिता, पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव, सेकेट्री प्रतिमा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रत्ना जयसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल की ओर से बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में ऑन लाइन बाल दिवस का आयेाजन हुआ। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन ऑन लाइन हुआ। स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। श्रीनारायणी आश्रम बालिका इंटर कालेज में भी बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

पार्कों में पैरेंट्स के साथ पहुंचे बच्चेबाल दिवस पर बच्चों ने अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस दौरान सिटी के पार्कों में पूरे दिन बच्चें मस्ती करते दिखे। सिविल लाइंस स्थित हाथी पार्क में भी सुबह से ही बच्चों का पैरेंट्स के साथ पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। पार्क में बच्चों अपने ही अंदाज में मस्ती करते दिखे। अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद पार्क में भी बच्चे अपनी फैमिली के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे। इस दौरान पार्क में बच्चों ने पैरेंट्स के साथ जमकर मस्ती की।

Posted By: Inextlive