- मंडी के थोक फल विक्रेता ने शुरू की होम डिलीवरी

- जारी किया नंबर 9415944244, लोकेशन या फिर बताना होगा एड्रेस

- 500 रुपए का मिनिमम होना चाहिए ऑर्डर

प्रयागराज

कोरोना के बढ़ते मामले और मंडी की टाइमिंग कम होने के चलते डंप हो रहे फलों को देखते हुए मुंडेरा मंडी के थोक विक्रेताओं ने फ्रूट्स होम डिलीवरी सुविधा दे रही है। यह सुविधा वीकेंड लॉकडाउन छोड़कर हर दिन दी जाएगी। मंडी के थोक विक्रेताओं की मानें तो वीकेंड लॉकडाउन के दौरान होम डिलीवरी के लिए पास अभी नहीं बना है। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पास बन जाएगा। यह सुविधा वीकेंड के दौरान भी दी जाएगी। ताकि लोग घरों से बाहर कम से कम निकले। इन फ्रूट्स के दाम फुटकर के अपेक्षा कम होंगे।

सिटी के अंदर अभी दी जाएगी सुविधा

फल थोक विक्रेता प्रतीक पांडेय ने बताया कि यह सुविधा सिटी के अंदर अभी शुरू की गई है। यमुनापार और गंगापार तरफ इस सुविधा को अभी नहीं शुरू किया गया है। जल्द ही डिमांड बढ़ते ही इन सुविधाओं को उन क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया जाएगा। फ्रूट्स का आर्डर लेने के बाद डिलीवरी तक का समय बताया जाएगा हालांकि यह आर्डर पांच सौ रुपए मिनिमम होना चाहिए। इससे कम अमाउंट की ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। किसी भी फ्रूट्स का रेट दिल्ली चढ़ते-उतरते दामों पर निर्भर करेगा। यह फ्रूट्स बाहर फुटकर के अपेक्षा कम दामों में होम डिलीवरी की जाएगी। ताकि उचित दाम पर घर बैठे एक कॉल पर लोगों को फ्रूट्स मिल सके। फल थोक विक्रेता की माने तो सब्जी की सेवाएं भी जल्द शुरू होगी इस पर भी चर्चा चल रही है।

लोगों को ऑर्डर के वक्त लोकेशन या फिर एड्रेस बताना होगा। आर्डर मिलने के 1 घंटे के पश्चात यह फ्रूट्स उनके पास पहुंच जाएगा। कम से कम पांच सौ रुपए का फ्रूट्स होना चाहिए यह सुविधा अभी फिलहाल सिटी के अंदर शुरू की गई है।

प्रतीक पांडेय, फल थोक विक्रेता, मुंडेरा मंडी

Posted By: Inextlive