चंद्रशेखर आजाद पार्क के राजकीय उद्यान में शुक्रवार को तीन दिवसीय मण्डलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आगाज हुआ. जिसकी उदघाटन यूपीपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने किया. इस मौके पर कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि ने कहा कि संगम शहीद चन्द्रशेखर आजाद एवं आजाद पार्क प्रयागराज की विशिष्ट पहचान है. फूल हमेशा खुशबू बिखेरता है एवं लोगों को खुश रहने की प्रेरणा देता है.


प्रयागराज ब्यूरो । कमिश्नर ने बसन्त के इस मौसम में पुष्पों की इतनी सफल प्रदर्शनी के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया तथा वायुसेना के बैण्ड द्वारा अत्यन्त खूबसूरत संगीत रस बिखरेने के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रसंशा की। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदर्शनी के बारे में खूब प्रचार-प्रसार करते हुए प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाई जाये। डीएम ने कहा कि यह प्रदर्शनी एवं पुष्प हमें यह शिक्षा देते हैं कि खुश रहिये एवं मुस्कुराते रहिये। उप निदेशक उद्यान ने बताया कि प्रदर्शनी में मण्डल के सभी जनपदों से प्रगतिशील किसान, उद्यान प्रेमी बड़ी उत्साह से अपने प्रदर्शों को प्रदर्शित किये हैं। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए अगली बार और उत्साह से प्रदर्शनी में भाग लेने हेतु उनका आहवान किया।300 प्रतियोगियों ने किया प्रतिभाग
प्रदर्शनी में वायुसेना से आये बैण्ड ने देश भक्ति के तरानों से दर्शकों का मन मोह लिया। उदघाटन सत्र में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजा एवं नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रिय सिंह उपस्थित थे। सत्र का संचालन विजय किशोर सिंह द्वारा किया गया। अधीक्षक राजकीय उद्यान उमेश चंद्र उत्तम ने बताया कि प्रदर्शनी को कुल-26 भागों में विभक्त किया गया था। जिसमें कुल-300 प्रतियोगियों ने 1500 प्रविष्टियॉं प्रदर्शनी में लगायी। इसमें गमलों में मौसमी फूल, जैसे, जेरेनियम,फ्लाक्स, बरवीना, डहेलिया, कलेडुला, आदि शोभाकार एवं हरे-भरे पौध,कैक्ट्स एवं सकुलेन्ट पौधे, गमलों में सब्जियों के पौध गुलाब व अन्य पुष्पों के कट फ्लावर, महिलाओं व बच्चों द्वारा निर्मित पुष्प विन्यास/आकृतियॉं फलों के बने पदार्थ, बोनसाई, शहद, फोटोग्राफी व पेन्टिंग आदि की प्रतियोगिताएं की गई। इसके पूर्व में बंगलों के जजिंग का कार्य भी उद्यान विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी प्रात: 8 से रात्रि 9 बजे तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी। 26 फरवरी को शाम चार बजे पुरस्कार वितरण होगा। उदघाटन सत्र में सरस्वती वन्दना केन्द्रीय विद्यालय न्यू कैन्ट द्वारा किया गया।

Posted By: Inextlive