वर्दी के लिए वर्दी वालों से किया फ्राड
प्रयागराज (ब्यूरो)। कर्नलगंज पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया अभ्यर्थी मनमोहन यादव गाजीपुर के गुरैनी निवासी कमला यादव का बेटा है। जबकि राहुल पुत्र अनिल कुमार पिढवल थाना घोसी जिला मऊ का निवासी है। बताया गया कि पिछले वर्ष दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इन दोनों ने भी दरोगा भर्ती के लिए आवेदन किया था। मनमोहन का सेंटर गोरखपुर तो राहुल का सेंटर वाराणसी में पड़ा। वाराणसी के केंद्र व्यवस्थापक रोहित व गोरखपुर के केंद्र व्यवस्थापक अजय कुमार से दोनों सेटिंग कर लिए। सेटिंग के जरिए केंद्र व्यवस्थापकों से दोनों जिस साइट पर ऑनलाइन परीक्षा होनी थी उसका कोड और पासवर्ड मालूम कर लिए। इसके बाद पासवर्ड व कोड दोनों ने अपने-अपने साल्वरों को दे दिया। इसके बाद दोनों अपने-अपने सेंटर पर परीक्षा में शामिल हो गए। परीक्षा शुरू हुई तो दोनों सेंटर पर अपने कम्प्यूटर पर साइट खोल कर बैठे रहे। इनके जरिए दिए गए कोड व पासवर्ड से साल्वर प्रश्नों को हल करते रहे। परीक्षा शुरू होने के बाद काफी समय तक दोनों के द्वारा एक भी प्रश्न को हल नहीं किया गया। अचानक अंतिम समय में सारे प्रश्नों को हल करके उनके कोड से साइट को लागआउट बंद कर दिया। परीक्षा के आखिरी वक्त में सारे प्रश्नों को सही हल करने की टाइमिंग भर्ती बोर्ड को खटक गई। जांच में दोनों की करतूत पकड़ी गई। चूंकि यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा दोनों पास हो गए थे। लिहाजा कागजात वेरीफिकेशन के लिए उन्हें यहां बुधवार को पुलिस लाइंस बुलाया गया था। कागजात वेरीफिकेशन के लिए वह अफसरों के पास पहुंचते इसके पहले भर्ती बोर्ड लखनऊ द्वारा उनके फ्राड की सूचना यहां के अफसरों को दे दी गई। खबर मिलते ही प्रयागराज भर्ती बोर्ड द्वारा कर्नलगंज पुलिस को खबर दी गई। पुलिस लाइंस से कर्नलगंज पुलिस ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तार किया गया। भर्ती बोर्ड की तहरीर पर कर्नलगंज थाने में दोनों शातिर अभ्यर्थियों मनमोहन यादव व राहुल और केंद्र व्यवस्थापकों अजय कुमार व रोहित के खिलाफ भी धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
दोनों अभ्यर्थियों को यहां डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। वेरीफिकेशन से पहले ही दोनों के बारे में लखनऊ से खबर मिल गई थी। प्राप्त सूचना पर कर्नलगंज पुलिस के द्वारा दोनों गिरफ्तार किए गए। बोर्ड की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक समेत दोनों अभ्यर्थियों के खिलाफ कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।रविशंकर निगम, एसपी प्रोटोकॉल/नोडल अफसर पुलिस भर्ती