बम फेंक कर निभायी दोस्ती
प्रयागराज (ब्यूरो)। अधिकारियों ने बताया कि चंद्रशेखर पटेल पुत्र रामदुलारे पटेल जार्जटाउन इलाके के फतेहपुर बिछुआ का रहने वाला है। उसी मोहल्ला निवासी राहुल कुमार भारतीया पुत्र लवकुश भारतीया जिगरी दोस्त हैं। पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि वह पूर्व विधायक के बेटे अनुराग पटेल एवं विकास का रिश्तेदार है। वर्ष 2019 में अनुराग की पत्नी फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। वह चंद्रशेखर की बहन लगती थी। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी। बहन के सुसाइड करने पर चंद्रशेखर के पिता ने अनुराग और विकास के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें दोनों भाई जमानत पर बाहर है। चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि उसे विकास व उसके भाई धमकाया करते थे। इसलिए वह दोनों भाइयों को डराने के लिए बमबाजी का प्लान बनाया। दोस्त राहुल कुमार भारतीया बमबाजी के लिए तैयार हो गया। इसी प्लान के तहत पूर्व विधायक के घर पर राहुल भारतीया द्वारा बम फेका गया था। शिवकुटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।
पूर्व विधायक के घर हुई बमबाजी के पीछे उनकी रिश्तेदार से पुरानी रंजिश सामने आई है। गिरफ्तार किए गए दोनों
अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।
शैलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
बम फेंक कर निभायी दोस्ती
शिवकुटी पुलिस ने द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपितों में एक निकला पूर्व विधायक का रिश्तेदार
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: पूर्व विधायक रंगबहादुर पटेल के घर हुई बमबाजी के पीछे बदमाशों का हाथ नहीं था। यह बमबाजी उसके एक रिश्तेदार द्वारा ही करवाई गई थी। बमबाजी करने के लिए उसने दोस्त को मोहरा बनाया था। क्योंकि, पूर्व विधायक के बेटों ने उसे धमकी दी थी। यह बातें मामले में शिवकुटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपितों ने कबूल की है। इस घटना में पकड़े गए बमबाज का नाम राहुल कुमार भारतीया है। बमबाजी कराने वाले रिश्तेदार का नाम चंद्रशेखर पटेल है। घटना सोमवार रात तेलियरगंज बर्तन वाली गली में हुई थी। इस पूरे मामले का आईजी डॉ। राकेश सिंह व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने खुलासा किया।
मकसद था डराना
अधिकारियों ने बताया कि चंद्रशेखर पटेल पुत्र रामदुलारे पटेल जार्जटाउन इलाके के फतेहपुर बिछुआ का रहने वाला है। उसी मोहल्ला निवासी राहुल कुमार भारतीया पुत्र लवकुश भारतीया जिगरी दोस्त हैं। पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि वह पूर्व विधायक के बेटे अनुराग पटेल एवं विकास का रिश्तेदार है। वर्ष 2019 में अनुराग की पत्नी फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। वह चंद्रशेखर की बहन लगती थी। तभी से दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी। बहन के सुसाइड करने पर चंद्रशेखर के पिता ने अनुराग और विकास के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें दोनों भाई जमानत पर बाहर है। चंद्रशेखर ने पुलिस को बताया कि उसे विकास व उसके भाई धमकाया करते थे। इसलिए वह दोनों भाइयों को डराने के लिए बमबाजी का प्लान बनाया। दोस्त राहुल कुमार भारतीया बमबाजी के लिए तैयार हो गया। इसी प्लान के तहत पूर्व विधायक के घर पर राहुल भारतीया द्वारा बम फेका गया था। शिवकुटी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।
अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।
शैलेश कुमार पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक