जाहिद उर्फ सोनू ने चाय पिलाई समोसा खिलाया फिर भी कर दी हत्याजुआ में सोनू से हारे हुए रुपयों को लेकर विवाद के बाद कूच दिया सिरकरेली एरिया स्थित हमीदिया इस्लामिया इंटर कालेज कैंपस में सिर कूचकर हुई जाहिद उर्फ सोनू की हत्या जुआ में हारे हुए रुपयों को लेकर की गई थी. कत्ल की वारदात को उसके दोस्तों ने ही अंजाम दिया था. प्रकरण में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा इस घटना का मंगलवार को खुलासा किया गया. गिरफ्तार किए गए उसके कातिल दोस्तों ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया है. कत्ल के आरोपित तीनों अभियुक्त उसके पक्के मित्र थे. गिरफ्तार किए गए शातिरों में आलम खां घटना का मुख्य अभियुक्त है. इसके साथ इस कत्ल की वारदात में तालिब बाबू व अरसलान उर्फ गज्जा भी शामिल थे. इन तीनों को पुलिस पुलिस ने जेल भेज दिया है.

प्रयागराज ब्यूरो । केस का खुलासा करते हुए पुलिस उपायुक्त नगर व सहायक पुलिस आयुक्त करेली ने कहा कि कत्ल की इस वारदात का मोटो बहुत बड़ा नहीं था। जुमे के दिन शाम पांच बजे जाहिद उर्फ सोनू व उसके दोस्त तालिब बाबू और अरसलान उर्फ गज्जा व आलम खां असगरी तिराहे पर कब्रिस्तान के बगल खाली प्लाट में खड़े थे। इसी बीच वहां कबाड़ का फेरी करने वाला साहबान उर्फ पगला निवासी गाजीपुर थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर हाल पता स्लाटर हाउस के पास सलीम के टाल पर थाना करेली भी पहुंच गया। इस तरह पांचों लोग प्लाट में बैठ गए। जाहिद उर्फ सोनू खुद के साथ दोस्तों के लिए चाय मंगाना चाहा। चाय के लिए वह पैसा निकलने लगा तो सभी ने देखा कि वे पैसा काफी लिए हुए हैं। खैर, चाय आई और साथ में चाय पी। थोड़ी देर बाद सोनू मीठा समोसा लाने के लिए 50 रुपये पगला उर्फ साहबान को दिया। सभी समोसा खा ही रहे थे कि सोनू के मामा का लड़का जुनैद भी वहां आ गया और आपस में बातचीत होने लगी। आलम गांजा पीने व जुआ खेलने के लिए कहा तो जुनैद इंकार कर दिया। उसके फुफेरे भाई सोनू ने जुनैद को डांटकर भगा दिया।
गांजा का नशा चढऩे पर फिरा दिमाग
साहबान उर्फ पगला भी वहां से इंटर कॉलेज के अंदर चला गया। दोनों के जाने के बाद चारों वहीं बैठकर जुआ खेलने लगे। आलम खां तालिब बाबू व अरसलान जुआ में सोनू से पैसे हार गए। हार जीत का खेल खत्म हुआ तो चारों गांजा पीने लगे। इस बीच करीब रात आठ-नौ बज गए।

सिर पर मारा था सीमेंटेड पत्थर
नशे में आलम खां पुत्र अकील खां निवासी तुलसीपुर करेली, तालिब बाबू पुत्र स्व। रईश उर्फ चुन्नू निवासी तुलसीपुर बड़ी मस्जिद के सामने थाना करेली व अरसलान उर्फ गज्जा पुत्र स्व। कल्लू निवासी बड़ी मस्जिद के पास करेली सोनू से अपना हारा हुआ पैसा वापस मांगने लगे। सोनू ने पैसा देने से इंकार किया। इस बात को लेकर चारों में विवाद होने लगा। आलम खां ने सोनू को थप्पड़ मार दिया। इस पर सोनू भी विरोध पर उतर आया और मारपीट शुरू हो गई। झगड़े के दौरान आलम ने सोनू के सिर पर ईंट से वार कर दिया। इस हमले से सोनू जमीन पर गिरा तो अरसलान ने भी सिर पर पत्थर से मार प्रहार किया। सोनू बेहोश हो गया तो तालिब बाबू सीमेंट व गिट्टी एवं मोरंग से बने वजनी पत्थर सोनू के सिर पर पटकर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। कत्ल के बाद तीनों वहां से निकले और घर जाने के बजाया इधर उधर रिश्तेदारों व परिजनों के यहां घूमने लगे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के साथ वह सीमेंटेड पत्थर भी बरामद किया गया है जिससे सोनू के सिर पर पटक कर उसकी हत्या की गई थी। अभियुक्तों के द्वारा घटना किए जाने की बात कबूल की गई है। तीनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जेल भेजा जाएगा।
संतोष कुमार मीना
पुलिस उपायुक्त नगर

Posted By: Inextlive