एक पर्ची पर पूरे साल मुफ्त इलाज
श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिविर में डाक्टर ने की घोषणा: उनकी पर्ची पर वे और उनकी डाक्टर बेटी व बेटा करेंगे साल भर नि:शुल्क इलाजप्रयागराज- श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपना उपचार कराया और चिकित्सकों से उचित परामर्श लिया। इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने किया। उन्होंने कहा कि पथरचट्टी में धर्म को जनसेवा से जोड़ने का सराहनीय कार्य किया गया है और यही धर्म का सच्चा स्वरूप है। उन्होंने श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के इसी तरह लोकोपकार के कार्यो को करते रहने की सलाह दी। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक एसएम सिंह तथा वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ दीपक अग्रवाल ने मरीजों को उचित परामर्श दिया। कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश पाठक तथा महामंत्री विजय सिंह ने उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ अमिताभ दास शुक्ला, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पीयूष सक्सेना, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ निशांत निगम , आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनुज गुप्ता , न्यूरो सर्जन डॉ अमित सिंह, डेंटल सर्जन डॉ उमेश कुशवाहा, ईएनटी चिकित्सक डॉ सुभाष चंद्र वर्मा, कैंसर विशेषज्ञ डॉ सपन श्रीवास्तव, मूत्ररोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता , बालरोग विशेषज्ञ डा सक्षम अग्रवाल , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ साक्षी अग्रवाल , अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग अग्रवाल , नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ सुकृति अग्रवाल , फिजियोथेरेपिस्ट डॉ। अश्विनी सिंह और डायटीशियन डॉ सृष्टि साहू को माला पहना कर और कमेटी का स्मृतिचिहन प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक पवनकुमार गुप्ता समीर तथा व्यवस्थापक धर्मेन्द्र कुमार भैया थे। कमेटी प्रवक्ता लल्लूलाल सौरभ के अनुसार कुल 444 मरीजों तथा होम्योपैथी के 145 मरीजों सहित 589 लोगों को परीक्षण, परामर्श तथा औषधियों का लाभ मिला।
नि:शुल्क करेंगे उपचार शिविर में डॉ दीपक अग्रवाल ने घोषणा किया कि रविवार को उनकी पर्ची पर पूरे साल वे स्वयं और उनकी बेटी डॉ साक्षी व बेटे डॉ सक्षम निशुल्क मरीजों को देखेंगे।