एनीडेस्क एप डाउनलोड बैंक अधिकारी बनकर बिजली का बिल जमा करने का झांसा देकर लगाई चपत पीडि़त ने जार्जटाउन धूमनगंज सहित अन्य थानों में केस दर्जसाइबर शातिर नगर में सक्रिय हैं और लोगों को अपनी बातों में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं. पीडि़त संबंधित थानों में केस दर्ज कराते हैं लेकिन साइबर अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. नगर में आइटीबीपी के जवान महिला युवती सहित आठ के खाते से साइबर ठगों ने लाखों की चपत लगा दी. ठगों ने बिजली का बिल जमा करने का झांसा एनीडेस्क एप डाउनलोड कराकर बैंक अधिकारी बनकर कामन सर्विस सेंटर से जुडऩे के नाम पर चपत लगा दी. पीडितों ने जार्जटाउन धूमनगंज कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है.

प्रयागराज ब्यूरो । साइबर शातिरों में एक साइबर कैफे के संचालक को अपने जाल में फंसा लिया। उसने एक सरकारी वेबसाइट के चक्कर में 90 हजार रुपये साइबर ठगों के कहने पर उनके बैंक खातों में जमा कर दिया। पीडि़त सुल्तानपुर निवासी दिग्विजय सिंह गोविंदपुर में रहता है। उसने कर्नलगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है। दिग्विजय सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। कुछ दिन पहले उसने एक साइबर कैफे
शुरू किया। इस दौरान उसने भारत सरकार योजना कामन सर्विस सेंटर से जुडऩे के लिए एनआईसीटी की वेबसाइट पर आनलाइन अप्लाई किया। उधर से मेल करके सूचना दी गई कि 5100 रुपये जमा करना होगा। उसने जमा कर दिये। रजिस्ट्रेशन के नाम पर दस हजार और जमा कराया। इसके बाद ओडी एकाउंट खोलने के लिए 75 हजार रुपये मांगे। इस तरह छात्र से 90 हजार रुपये आनलाइन ट्रासंफर करा लिए। पीडि़त ठगी का शिकार होने के बाद कर्नलगंज थाने में साइबर अपराध का केस दर्ज कराया है।

दूसरा केस
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के रामप्रिया रोड निवासी विवेक कुमार को साइबर ठग ने बैंककर्मी बनकर फोन किया और उनके क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये उड़ा दिये। विवेक ने मोबाइल नंबर के आधार पर कर्नलगंज थाने में साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पीडित ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बनकर शातिर ने काल किया था। इसके बाद क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी। बैंक कर्मी समझकर विवेके ने उसे अपनी जानकारी साझा कर दी। कुछ देर बाद पीडित के मोबाइल पर 18761 रुपये आनलाइन रुपये कटने का मैसेज आ गया। विवेक बैंक पहुंचकर जानकारी मांगी तो पता चला कि उनके खाते से राशि निकली है।

तीसरा
जार्जटाउन के हरित कुंज दरभंगा कालोनी निवासी हर दयाल सिंह के मोबाइल पर अमेजन कस्टमर केयर के नंबर से काल आया तो उसने काट दिया उसके बाद नये नंबर से काल आया। उधर से कहा कि एनी डेस्क एप डाउनलोड करिये आपका प्रोडक्ट वापस हो जायेगा। ऐप डाउनलोड करते ही खाते से तीन बार में 48132 रुपये उड़ गये। जार्जटाउन के बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम निवासी किरन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके खाते से पेटीएम से 55390 रुपये गलत तरीके से निकल गये।
जार्जटाउन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
चौथा केस
इसी तरह नेहनिकुंज बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर निवासी बीएस कुशवाहा ने जार्जटाउन पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। बताया कि आपने बिजली बिल नहीं जमा किया है। उधर से भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही 83 हजार रुपये कई बार में खाते से उड़ गये।

छठा-सातवां
जार्जटाउन के मालवीय रोड निवासी डिम्पल गौतम ने पुलिस को बताया कि नया कटरा बैंक की शाखा से उनके खाते से 50 हजार रुपये कट गये। शातिरों ने अवैध तरीके से रुपये निकाल लिए हैं। पीडिता ने जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है। सातवां केस धूमनगंज के कबीरनगर झलवा निवासी अरविन्द कुमार ने धूमनगंज पुलिस को बताया कि वह आईटीबीपी कटहुला गौसपुर बमरौली में तैनात है। बताया कि शातिर ने एक प्रसीज बुक करने के लिए झांसे में लेकर खाते की गोपनीय जानकारी ले ली और एनी डेस्क
एप डाउनलोड करवाकर पांच बार में कुल 711950 रुपये उड़ा दिये।

आठवां
धूमनगंज के भागलपुरवा गयासुद्दीनपुर निवासी संदीप ने पुलिस को बताया कि शातिर ने धोखाधड़ी कर कई बार में 99457 रुपये उड़ा दिये। काल करने पर शातिर प्रत्येक बार एक घंटे में रुपये भेजने को कह रहा है। धूनमगंज पुलिस ने साइबर
अपराध का केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive