Retire railway कर्मचारी के

Pan Card पर किसी ने दाखिल किया income tax return

ALLAHABAD: सिर्फ बैंक खातों पर ही नहीं, फ्राड करने वालों की कुदृष्टि आप के पैन कॉर्ड पर भी है। केपी कक्कड़ रोड निवासी रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी के पैनकार्ड का इस्तेमाल करके किसी फ्राड ने टैक्स रिटर्न दाखिल कर दिया है। जानकारी होने पर उन्होंने कोतवाली थाने में अज्ञात दो लोगों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वे इनकम टैक्स और बैंक का चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। अंत में उन्होंने किसी तरह सारी जानकारी खुद जुटायी।

शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

चौक कोतवाली एरिया निवासी सुभाषचंद्र रेलवे में गार्ड के पद पर तैनात थे। कुछ साल पहले वह रिटायर हो चुके हैं। वह कहते हैं कि उनका इनकम टैक्स रेलवे द्वारा ही इनकम टैक्स विभाग को भेजा जाता था। किन्हीं कारणों से वह पिछले दो साल का आइटीआर रिर्टन दाखिल नहीं कर सके थे। रिटायर्ड होने के बाद जब उन्होंने अपने पैनकार्ड से रिटर्न दाखिल किया तो वह अस्वीकार्य हो गया। उनका कहना है कि किसी ने उनके पैनकार्ड का फर्जी इस्तेमाल करके कानुपर और इंदौर के बैंक में खोले गए खातों के जरिए रिर्टन दाखिल किया हुआ है। इस बात की जानकारी होते ही वह कई बार विभाग के चक्कर लगाए, आरोप है कि किसी ने उनकी एक न सुनी। थकहार कर उन्होंने खुद इस जालसाजी की जानकारी एकत्र की। जानकारी लेने के बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर चौक कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा का कहना है कि रेलवे कर्मचारी ने जो तहरीर दी है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके मामले को साइबर सेल से को सौंप दी गई है।

Posted By: Inextlive