करोड़ों की ठगी के आरोपित शाइन सिटी कंपनी के आईटी हेड ने कबूले कई राज

शाइन सिटी कंपनी की सीएमडी राशिद नसीम के बुलावे पर दुबई गए थे कई गुर्गे

PRAYAGRAJ: सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपित शाइन सिटी कंपनी की सीएमडी राशिद नसीम दुबई में बैठकर इंडिया में फ्राड गैंग चलाता था। गैंग के आईटी हेड सुनील कुमार जायसवाल सहित कई सदस्य सरगना राशिद से मिलने दुबई गए थे। आने जाने व वहां रहने का सारा खर्च राशिद यानी कथित कंपनी ने वहन किया था। सुनील नवाबगंज के कौडि़हार के कसारी गांव निवासी था। गिरफ्तारी के बाद लखनऊ एसटीएफ द्वारा इससे पूछताछ की गई है। उसके द्वारा दुबई जाने वालों के नाम एसटीएफ को बताए गए हैं। अब टीम आईटीहेड के साथ दुबई जाने वालों की टोह में जाल बिछाना शुरू कर दी है। इस काम में प्रयागराज एसटीएफ भी जुट गई है।

प्रकाश में आए गुर्गो की तलाश तेज

करीब चार माह पूर्व दुबई में गैंग का सरगना राशिद द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया था। इस सेमिनार में करीब 80 टीम लीडर शामिल हुए थे। एसटीएफ अफसरों को आईटी हेड सुनील जायसवाल से पूछताछ में कई क्लू मिले हैं। अफसर कहते हैं कि उसने बताया है कि टीम के सभी 80 लीडरों में ज्यादातर इंडिया के ही थे। प्रयागराज सहित आसपास के जनपदों के टीम हेड भी इस सेमिनार में हिस्सा लिए थे। सेमिनार में कई बिन्दुओं पर वहां मुख्य आरोपित राशिद द्वारा चर्चा की गई थी। इंडिया में टीम के विस्तार व टीम लीडरों को कंपनी के नए प्लान व वेबसाइट के बारे भी बताया था। मकसद यह था कि लोगों को आनलाइन ठगी का शिकार तेजी से बनाया जाय। इसी मंशा को अंजाम देने के लिए शातिर राशिद द्वारा स्काई ओशियन और स्काई ओशियन क्वाइन जैसी तमाम वेबसाइट सुनील से तैयार करवाया था। आइटी हेड सुनील के मोबाइल की निकाली गई सीडीआर से कई अहम क्लू एसटीएफ के हाथ लगे हैं। इस क्लू के जरिए टीम दुबई जाने वालों की तलाश शुरू कर दी है। छानबीन में प्रयागराज एसटीएफ भी जुट गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस गैंग के और गुर्गे गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

Posted By: Inextlive