धोखाधड़ी में फंसे बीएचएस के प्रिंसिपल
ALLAHABAD: ब्वायज हाईस्कूल के प्रिंसिपल डेविड ए ल्यूक व जी दाउद के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर शनिवार को चर्च ऑफ इंडिया के मेट्रोपोलिटन एवं डायोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप जॉन आगस्टीन ने दर्ज करवाई। उनका कहना है कि जी दाउद व प्रिंसिपल विद्यालय एवं हाईस्कूल सोसाइटी के एकाउंट का संचालन कर रहे हैं और 5 जून से लगातार रुपए निकाल रहे हैं। दोनों ने 16 लाख रुपए का चेक सोसाइटी व स्कूल के खाते से एक अन्य व्यक्ति को दिया। इसका अधिकार दोनों के पास नहीं है। मामला दर्ज करने के बाद जांच एसएसआई राजीव कुमार तिवारी को सौंपी गई है। सोसाइटी के रुपए निकालने के मामले में अब तक कई एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।