फर्जी सिग्नेचर के जरिए फर्म में रुपये ट्रांसफर करने का लगाया गया है आरोपकोर्ट के आदेश पर कोतवाली थाने में दर्ज हुआ केस जांच में जुटी पुलिस कोतवाली में जानसेनगंज एसबीआई के मैनेज सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज करके पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. आरोपितों पर फर्जी सिग्नेचर करके रुपये ट्रांसफर करने के आरोप लगाए गए हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस ङ्क्षमटो रोड निवासी आशीष गुप्ता के के पिता स्व। मनमोहन गुप्ता दो दक्खी लाल मनमोहन जी और दक्खी सिनेट्री होम फर्म बनाए थे। एक ब्रांच बादशाहीमंडी व दूसरी सिविल लाइंस में है। दोनों फर्म में ओडी चलाने के लिए उनके नाम से एफडी लगाई गई है। फर्म का अकाउंट जानसेनगंज एसबीआई में है। आशीष ने बताया कि इसी बैंक से ओडी भी बनी है। कहना है कि 29 जुलाई 2021 को मां चंद्रमणि गुप्ता की मौत हुई। सात अगस्त को भाई राजीव गुप्ता, भाभी अर्चना ने बैंक मैनेजर राहुल ङ्क्षसह के सपोर्ट से मेरे, पत्नी और मां के नाम की एफडी को ओडी में बदलकर उसको सादे चेक में फर्म के नाम अमाउंट व मां के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दक्खी सिनेट्री होम में ट्रांसफर करा लिया। इस तरह लाखों रुपये का फ्राड किया गया। शिकायत के बाद जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट पहुंचा। अदालत के आदेश पर पुलिस को मुकदमा लिखना पड़ा।कोर्ट के आदेश पर फ्राड का एक मुकदमा लिखा गया है। मिली भगत के जरिए रुपये ट्रांसफर करने के आरोप लगाए गए हैं। जांच बाद ही आगे कुछ मामले में बता पाएंगे।नरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive