रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को लगाया 70 हजार का चूना
- एसएसपी से की शिकायत तब दर्ज हुई एफआईआर
ALLAHABAD: धूमनगंज पुलिस स्टेशन एरिया के मुंडेरा में रामचंद्र मिशन रोड के रहने वाले रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को केवाईसी के नाम पर चूना लगा दिया गया। उनके खाते से तीन किस्तों में 70 हजार रुपए साइबर शातिरों ने उड़ा दिए। रिटायर्ड कर्मचारी ने धूमनगंज थाने की पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। थककर उन्होंने एसएसपी के ऑफिस में कंप्लेन की। एसएसपी के आदेश पर धूमनगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। 19 दिसंबर को किया था फोनठगी राममूर्ति सिंह के साथ हुई। वह एयरफोर्स के रिटायर्ड कर्मचारी हैं उनका बैंक एकाउंट एसबीआई में है। उनके पास 19 दिसंबर को सुबह दस बजे केवाईसी के नाम पर फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए बैंक ने ऑनलाइन केवाईसी की व्यवस्था की है। वह उनसे एकाउंट से संबंधित जानकारियां हासिल करता गया। राममूर्ति भी झांसे में आ गए और एटीएम कार्ड नंबर व पिन की भी जानकारी दे दी। उनके एकाउंट से 19 दिसंबर को तीन बार में 70 हजार रुपए निकाल लिए गए। पहली बार 25 हजार, दूसरी बार 25 हजार व तीसरी बार 20 हजार रुपए की ऑनलाइन शॉपिंग की गई। उन्होंने 21 दिसंबर को धूमनगंज थाने में शिकायत की लेकिन इसको रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। वह बार-बार चक्कर लगाते रहे लेकिन पुलिस उनको टरकाती रही। बाद में उन्होंने एसएसपी केएस इमेनुएल से शिकायत की तब जाकर एफआईआर दर्ज हुई।