सोरांव इलाके में देर शाम हुए हादसे की खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम, दो की हालत गंभीर

PRAYAGRAJ: एक ही बाइक पर सवार चार युवक सामने जा रहे ट्रैक्टर से भिड़ गए। बाइक सवार के साथ स्पीड भी ओवर थी। हादसे में संदीप कुमार (21) की मौके पर मौत हो गई। घायल गुलशन (19) ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बुधवार शाम करीब सात बजे सरायदीना गांव के पास हादसे की खबर सुन सोरांव पुलिस पहुंच गई। मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके बाद घायल दो अन्य को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। देर रात तक हॉस्पिटल में उनकी हालत गंभीर बताई गई। सूचना घर पहुंची तो परिवार में मातम पसर गया।

सरायदीना के सामने हुई घटना

सोरांव के सुजनीपुर गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र भारत, गुलशन पुत्र जेठूलाल व गोलू (22) पुत्र अजय कुमार एक बाइक ही से शाम को निकले थे। तीनों बाइक लेकर सरायदीना दोस्त रामजी (22) पुत्र हरिश्चन्द्र के पास पहुंचे। रामजी भी उनकी बाइक पर सवार हो गया। इस तरह एक बाइक से चारों निकले नहर ददौली की तरफ बढ़ने लगे। सरायदीना गांव के सामने जैसे पहुंचे अचानक सामने ट्रैक्टर आ गया। ओवर लोड तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक लेकर वह ट्रैक्टर में पीछे से जा घुसा। हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुख ग्रामीण दौड़ पड़े। हालात को देख वह मामले की जानकारी सोरांव पुलिस को दिए। पहुंची पुलिस घायलों के घर वालों को खबर दी। इसके बाद उन्हें लेकर पुलिस हॉस्पिटल जा रही थी। रास्ते में गंभीर रूप से घायल गुलशन के ने भी दम तोड़ दिया। अन्य दोनों को इलाज के लिए पुलिस हॉस्पिटल में एडमिट करवा दी।

मंगनी की थी बाइक, नशे में गई जान

लोगों की मानें तो सुजनीपुर से तीनो युवक नशा करके दोस्त सरायदीना निवासी दोस्त रामजी के घर पहुंचे थे। बताते हैं कि बाइक भी दूसरे की थी। दवा लाने के बहाने मांग कर ले गए थे। गहरपुर शराब के ठेके पर पहुंचकर रामजी के साथ फिर शराब पी। इसके बाद वहां से वह नहरददौली की तरफ बढ़े थे कि हादसे का शिकार हो गए। हालांकि पुलिस चारों के नशे में होने की जानकारी से इंकार कर रही है।

एक्सीडेंट में दो की डेथ हो गई है। शेष दो का इलाज चल रहा है। चारों एक ही बाइक पर सवार थे। बाइक लेकर अचानक सामने आए ट्रैक्टर में पीछे से जा घुसे थे। बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई है।

अमिता सिंह, सीओ सोरांव

Posted By: Inextlive