शिकायत पर चुनाव आयोग ने कराई जांच हुए बड़े बदलाव दो मतदान केंद्र घटे चार मई को होना है मतदान

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। चार मई को नगर निगम चुनाव का मतदान होना है। लेकिन इसके ठीक पहले मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। इसके चलते चुनाव आयोग को बड़े कदम उठाने पड़े हैं। यह गड़बड़ी नैनी एरिया के दो वार्डों में मिली है। नाराजगी जताते हुए राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर इन वार्डों के चार पोलिंग बूथों को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही दो वार्डों के दो बूथों की मतदाता सूची आनन-फानन में पिछले दो दिनों में बदली गई। ये मतदाता सूची ङ्क्षप्रटेड की जगह मैनुअल मतदान दिवस पर बूथ पर जाएगी। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कमेटी गठित करने के निर्देश भी आयोग ने दिए हैं। इस मामले में मतदाता सूची तैयार कराने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई भी कर सकता है।

किन वार्डों में हुई लापरवाही
नगर निगम में 80 की जगह सौ वार्ड होने के बाद विस्तारित बीस वार्डों की मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थीं। इनमें वार्ड संख्या चार नीबी तालुका खुर्द तथा वार्ड संख्या आठ तेंदुआवन की मतदाता सूची में बड़ी लापरवाही सामने आई। वार्ड संख्या चार में नीबी तालुका खुर्द गांव के पड़ोस में स्थित बलापुर गांव के एक मजरे को परिसीमन के अनुसार शामिल करना था मगर मतदाता सूची तैयार करने वालों ने लापरवाही बरतते हुए पूरे बलापुर गांव को ही शामिल कर लिया। इसके कारण वार्ड चार के बूथ संख्या 42, 43, 44 व 54 को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर अब समाप्त कर दिया गया।
क्यों की गई कार्रवाई
जांच में पाया गया कि बूथ संख्या 42, 43 व 44 की मतदाता सूची में बलापुर ग्राम पंचायत के वोटर हैं, जबकि बूथ संख्या 52 में व्योहरा ग्राम पंचायत के मतदाता हैं, जिन्हें नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं जोडऩा था। इसी तरह वार्ड संख्या चार के बूथ संख्या 53 की मतदाता सूची में ग्राम पंचायत व्योहरा के 302 मतदाताओं को जोड़ दिया गया था, जबकि ये वोटर ग्राम पंचायत के हैं। अब इस बूथ से व्योहरा गांव के 302 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। पहले यहां 1212 वोटर थे जबकि अब नई सूची के हिसाब से इस बूथ में 944 मतदाता हैं।

यहां पर भी मिली यही समस्या
इसी तरह वार्ड संख्या आठ तेंदुआवन के बूथ संख्या 97 की मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई है। इस बूथ की सूची में चंपतपुर ग्राम पंचायत के 1215 मतदाताओं को जोड़ दिया गया, जबकि परिसीमन के मुताबिक इन्हें नहीं जोडऩा था। गड़बड़ी सामने आने पर आयोग की अनुमति पर 1215 मतदाताओं को सूची से हटा दिया गया। पहले इस बूथ की सूची में 2050 मतदाता थे जबकि अब संशोधित मतदाता सूची के अनुसार 835 वोटर बचे हैं। अब इन वार्डों की मतदाता सूची को बदलना पड़ा है।

कार्रवाई की जद में आए जिम्मेदार
नगर निगम की मतदाता सूची विभागीय अधिकारियों ने तैयार की थी। अब इतनी बड़ी कमी सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इससे पहले बता दें कि इस पूरे प्रकरण की जांच में करछना तहसील के एसडीएम व तहसीदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक तथा चार लेखपाल, छह सुपरवाइजर व आठ बीएलओ को लगाया गया था, जिसकी मानीटङ्क्षरग के लिए दो एडीएम लगाए गए थे। इसी टीम ने गड़बड़ी को दूर करते

हुए दो दिनों में मतदाता सूची से कमी दूर कर दी। नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों के दो वार्डों नीबी तालुका खुर्द व तेंदुआवन की मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई थी, जिसे दुरुस्त करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से निर्देश मिले थे। आयोग की अनुमति पर ही अब मतदाता सूची ठीक कर ली गई है। वैसे भी ग्राम पंचायत के मतदाता नगर निगम में मतदान नहीं कर सकते हैं।
संजय कुमार खत्री, जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive