धूमनगंज के मीरापट्टी हरवारा में हुई मो. यासिर व सुल्तान की हत्या के मामले में देर रात कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ. नामजद किए गए लोगों में दीपक विश्वकर्मा व उसके भाई राजेश विश्वकर्मा अमन विश्वकर्मा पंकज विश्वकर्मा एवं दीपक का अज्ञात दोस्त शामिल है. पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक यासिर के बड़े भाई अलाउद्दीन ने घटना की वजह प्रॉपर्टी को लेकर रुपयों के लेनदेन बताया है. मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपितों में दीपक को घटना स्थल से ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अन्य की तलाश में पुलिस देर रात तक दबिश में जुटी रही.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कालिंदीपुरम एलआईजी कॉलोनी निवासी अलाउद्दीन ने कहा कि सुबह करीब 12.15 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि आप के छोटे भाई मो। यासिर अली व भांजे सुल्तान की हरवारा मीरापट्टी निवासी दीपक विश्वकर्मा के घर में हत्या हो गई है। खबर मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचा तो इमरान पुत्र लियाकत अली निवासी कालिंदीपुरम व रसूल अहमद पुत्र अब्दुल रसीद निवसी रसीरपुर सिलना थाना धूमनगंज मिले। दोनों ने बताया कि वह यासिर अली व सुल्तान अहमद के साथ दीपक विश्वकर्मा के घर गए थे। दीपक ने जमीन के सौदे को लेकर बात करने के लिए बुलाया था। कहा कि जब चारों दीपक के घर पहुंचे तो वहां दीपक और उसका भाई राजेश, अमन भी मौजूद था। मो। यासिर जमीन के लिए दिए गए रुपए दीपक से वापस मांगने लगा। इस दौरान सभी आरोपित मिर्ची का पाउडर फेंककर दीपक, राजेश, अमन व एक अज्ञात व्यक्ति ने यासिर अली एवं सुल्तान अहमद पर गोलियां बरसा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इमरान ने कहा कि यह देख हम लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले और सूचना दिए। दीपक के भांजे पर साजिश का आरोप
घटना को अंजाम देने में दीपक के भांजे पंकज विश्वकर्मा पर साजिश का आरोप आरोप लगा है। तहरीर में कहा गया कि गोलियों की आवाज सुनकर लोगों के साथ नेहाल अहमद व वाजिद अली भी मौके पर पहुंच गए। यह दोनों किसी काम से उधर गए हुए थे। इन दोनों ने दीपक विश्वकर्मा व अन्य को भागते हुए देखा है। पुलिस को दी गई इस तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 504 व 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मीरापपट्टी में हुई घटना के मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। मामले की तफ्तीश की जांच में भी टीमें लगाई गई हैं।दिनेश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive