चार और विद्युत शवदाह गृहों का होगा निर्माण
अरैलघाट, महेवाघाट, कन्धईपुरघाट और करैलाबाग में विद्युत शवदाह गृह बनाने का है प्रस्ताव
नदियों में शवों को प्रवाहित करने से रोकने के लिये गठित कमेटी की हुई वर्चुअल बैठक तेलियरगंज स्थित शंकरघाट और दारागंज के बाद सिटी में चार और विद्युत शवदाह गृह बनाने को लेकर निर्णय लिया गया। दरअसल मंगलवार को नदियों में शवों को प्रवाहित करने से रोकने के लिये गठित कमेटी की हुई वर्चुअल बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने की। इस दौरान कमेटी के सदस्य व पार्षदों की ओर से अरैलघाट, महेवाघाट, धूमनगंज स्थित कन्धईपुर गंगाघाट और करेलाबाग क्षेत्र में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किये जाने का मुद्दा उठाया गया था। इन पार्षदों ने रखा प्रस्तावविद्युत शवदाह गृह के प्रस्ताव को कमेटी की सदस्या पार्षद नीलम यादव, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, सदस्य पार्षद दीपक कुशवाहा और सदस्य पार्षद साहिल अरोड़ा ने रखा। जिस पर महापौर ने कहा है कि यह सुझाव जनहित के लिये सही है। जिस पर अविलम्ब कार्रवाई करते हुये बजट का प्रावधान किया जाना चाहिये और बहुत जल्द इसे अमल में लाया जाय। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र ने बताया कि चार नये विद्युत शवदाह गृह के निर्माण के लिये प्लान बनाया जायेगा।
अंतिम संस्कार के लिए दी जा रही जरूरतमंदों को राशिवर्चुअल बैठक में बताया गया कि श्मशानघाटों और कब्रिस्तानों में कोरोना से मृत लोगों के दाह संस्कार के लिये निर्धारित धनराशि संबंधित परिवार को दी जा रही है। श्मशानघाटों पर वांछित कार्रवाई के लिये अपर नगर आयुक्त रत्न प्रिया, को नोडल अधिकारी एवं कब्रिस्तानों पर कार्रवाई के लिये अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। पार्षद कमेश तिवारी ने बताया कि फाफामऊ घाट पर समिति के द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार नि.शुल्क कराया जा रहा है। वर्चुअल बैठक में महापौर के अलावा नगर आयुक्त रविरंजन, समिति के संयोजक सचिव एवं कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, मुख्य अभियंता एवं सदस्य सतीशचंद्र, नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सदस्य उत्तम कुमार वर्मा, पार्षद रिंकी यादव, मुवुंसद तिवारी, कमलेश तिवारी, फजल खां, रोचक दरबारी, नेम यादव, राजेश निषाद, दीपक कुशवाहा, साहिल अरोड़ा और नीलम यादव मौजूद रहीं।
गरीबों के शवों का विद्युत शवदाह गृह में हो नि:शुल्क दाह संस्कारमहापौर के समक्ष सभी सदस्यों ने कहा कि कोविड-19 के अलावा जिनकी मृत्यु हो रही है एवं वह परिवार बेहद गरीब है, गरीबी के कारण शव को जल में प्रवाह करता है। उनको रोकने के लिये क्या नगर निगम स्तर से कोई सहायता राशि उपलब्ध करायी जा सकती है या फिर क्या उन्हें नगर निगम द्वारा संचालित विद्युत शवदाह गृह में नि:शुल्क दाह संस्कार कराया जा सकता है। इस पर बैठक कर निर्णय लेने की बात हुई।
450 रुपये में होता है दाह संस्कार अभी वर्तमान समय में तेलियरगंज स्थित शंकरघाट व दारागंज में विद्युत शव दाह गृह का संचालन किया जा रहा है। इन घाटों पर नगर निगम की ओर से कर्मचारियों की नियुक्ति भी की गई है। यहां पर सुबह सात से रात आठ बजे तक शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। एक बॉडी के दाह संस्कार में मात्र 450 रुपये का खर्च आता है। सिटी में चार और विद्युत शवदाह गृहों को बनाने का प्रस्ताव आया है। पर्यावरण के लिए भी इस प्रकार के विद्युत शवदाह गृहों की संख्या बढ़ाने के लिए जरूरी है। इसका जल्द प्रपोजल तैयार किया जायेगा। आगामी बजट में बनवाने का प्रयास किया जायेगा। अभिलाषा गुप्ता नंदी, मेयर, नगर निगम प्रयागराज