अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
- नारकोटिक्स टीम ने गैंग से पांच लग्जरी गाडि़यों को किया बरामद
PRAYAGRAJ: अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए शुक्रवार दोपहर बाद क्राइम ब्रांच की एसओजी नारकोटिक्स टीम एवं फूलपुर की संयुक्त पुलिस ने फूलपुर के बीबीपुर तिराहे के पास से चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से चोरी की चार लग्जरी गाडि़यां बरामद की गई। इससे पहले भी टीम ने कई अन्य सक्रिय वाहन चोर गैंग के सदस्यों को कई लग्जरी गाडि़यों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सूत्रों की माने तो एक सदस्य के पकड़े जाने के बाद से ही अन्य सदस्यों की कड़ी अपने आप जुड़ती जा रही है। बेचने की बना रहे थे योजनाशुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्र ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के नईगंज निवासी एजाज पठान उर्फ ताज मोहम्मद उर्फ ताजू, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया गोविन्दपुर निवासी चन्दन कुमार उर्फ भानू, उक्त प्रान्त के मुजफ्फरपुर जनपद के रौशन पानापुर गांव निवासी रविश कुमार, बिहार के उपरोक्त जनपद के मनियारी थाना क्षेत्र के बंगड़ा बाजिद गांव निवासी असरफ अली है। इनके कब्जे से फूलपुर थाना क्षेत्र से चोरी बोलेरो,पिकअप, जौनपुर से चार माहपूर्व चोरी हुई बोलरो समेत कुल पांच चोरी की वाहन बरामद हुए है। गिरोह केसदस्य चोरी किये गए वाहनों को बेचने की योजना बना रहे थे। कार्रवाई के दौरान प्रभारी महाबीर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज सिंह, पन्ना यादव, अनुराग यादव, संतोष यादव, उपेन्द्र सिंह, जयकांत पांडेय और अवनीश शर्मा मौजूद रहे।
इनके पकड़े जाने से अन्य कई सुराग मिले हैं। ये लोग जिले से ही नहीं बल्कि बाहरी जनपद से भी गाडि़यों की चोरी कर ठीक-ठाक दाम मिल जाने पर बेच देते थे। पूरी कोशिश है कि जिले में वाहन चोरी पूरी तरह से रोकी जाए। महाबीर सिंह, प्रभारी नारकोटिक्स टीम