सड़क हादसों में चार की मौत, दो घायल
प्रयागराज ब्यूरो, बारा थाना क्षेत्र के बागला बांध के पास बुधवार की देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रक मालिक की मौत हो गयी जबकि उसी का खलासी घायल हो गया। हादसे के बाद दूसरा चालक ट्रक सहित फरार हो गया। हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर वार्ड नंबर चार निवासी धीरज कुमार मिश्रा (29) पुत्र शेष नारायण झांसी से चुनार माल लोडकर ट्रक से जा रहा था। वह बारा के बागला बांध के पास पहुंचा ही था कि ट्रकों की भिडंत हो गयी। जिसमें ट्रक मालिक एवं खलासी फतेहपुर बिंदगी निवासी दीपक घायल हो गये। हादसे की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने धीरज कुमार मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक का इलाज चल रहा है। मृतक की पत्नी ज्योति मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल है।मां का रो-रो बुरा हाल
दूसरी घटना नवाबगंज के इब्राहिमपुर निवासी अमित कुमार सरोज (23) पुत्र चन्द्रकेश बुधवार की देर शाम चालक बुदबुदी के साथ लोडर से कहीं जा रहा था। वह मंसूराबाद के पास ही पहुंचे थे कि ट्रक ने जोरदार लोडर में टक्कर मार दिया, और फरार हो गया। हादसे में चालक और खलासी अमित सरोज घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान गुरूवार की सुबह अमित सरोज की मौत हो गयी। जबकि बुदबुद का इलाज चल रहा है। मृतक अविवाहित दो भाई में बडा था एवं दो बहने है। मां शान्ती देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।ट्रक ने युवकों को रौंदासिरसा वाया बेंदौ राजमार्ग पर बगहा गांव के समीप तेज रफ्तार में जा रही बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह रौंद दिया। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने भीड़ से नोकझोंक के बीच दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्वरूप रानी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है। आन द स्पॉट तोड़ा दम
मेजा थाना क्षेत्र के बगहा निवासी दीपक निषाद उम्र- 22 पुत्र स्व। बब्बू राम निषाद व सहेष निषाद उम्र-25 पुत्र राजाराम गुरुवार की दोपहर एक ही बाइक से सिरसा बाजार गए थे। दोनों बाजार से घर लौट रहे थे। बगहा गांव के समीप तेज रफ्तार में जा रही बेकाबू ट्रक ने दोंनो को बुरी तरह रौंद डाला। इससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। वहीं ट्रक छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर रोते बिलखते स्वजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे गये। इससे राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर मेजा एसओ धीरेंद्र सिंह, सिरसा चौकी प्रभारी जगदीश सिंह भारी पुलिस बल समेत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो स्वजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। बेसुध हालत में स्वजन रोते बिलखते जमीन पर पड़े रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। मृतकों के स्वजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीमृतक दीपक निषाद हरिद्वार स्थित प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत था। वह हरिद्वार से गुरुवार को घर पहुंचा था। उसके भतीजी का गुरुवार को जन्मदिन कार्यक्रम रखा था। इसीलिए वह अपने चचेरे भाई सहेष के साथ सिरसा बाजार गया था। दोनों खरीददारी करके घर लौट रहे थे कि रास्ते मे ही हादसे का शिकार हो गए। इससे घर की खुशियां मातम में बदल गई।