24 घंटे के भीतर तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसे क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: जनपद में रविवार की रात अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में छात्र समेत चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में घायल एक युवक को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी गढ़ैया गांव निवासी कमलेश कुमार 17 वर्ष पुत्र मनसूरत दो भाइयों में छोटा था। उसके एक बहन है। वह कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। बताया जा रहा है कि अपने दोस्त के साथ रविवार रात मोटर साइकिल से कहीं गया था। घर वापस लौटते समय रास्ते में बारा थाना क्षेत्र के गौहनिया तिराहे के समीप उसकी मोटर साइकिल में किसी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कमलेश और उसका साथी घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ले गई। जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी का उपचार शुरू कर दिया। खबर मिलते ही मृतक कमलेश कुमार की मां सीमा देवी समेत परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सोमवार सुबह मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

घर का जिम्मेदार सदस्य था आसिफ
दूसरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है। कोतवाली के साउथ मलाका सब्जी मण्डी के समीप रविवार रात ट्रक की टक्कर लगने से आसिफ उर्फ नन्हें 34 वर्ष पुत्र अब्दुल नजीर निवासी डी ब्लाक करेली की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। रात में जब वह रात में घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसे खोजते हुए साउथ मलाका ट्राली की खटाल पर पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई कि एक युवक की रात में मौत हो गई। परिवार के लोग सोमवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और उसकी पहचान किया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था। उसके दो बहनें हैं।

सरायइनायत में मामा-भांजे की जान गई
अंदावा के पास रविवार रात अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल से जा भिड़ी। इसमें मामा-भांजे की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार शहर से सराय लाहुरपुर गांव जा रहे थे। कोहरे की वजह से सड़क पर बना डिवाइडर नजर नहीं आया और हादसा हो गया। घटनास्थल पर पहुंची सरायइनायत पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाया, तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ। सराय लाहुरपुर गांव निवासी धर्मेंद्र सोनी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इनका पुत्र राजा सोनी (22) अपने मामा सोनू (26) निवासी महाराजगंज वाराणसी व मौसेरे भाई अनमोल के साथ रविवार शाम कार से शहर आया था। रात को सभी वापस सराय लाहुरपुर गांव लौट रहे थे।

Posted By: Inextlive