आकाशीय बिजली से चार की मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। हंडिया थाना क्षेत्र के तारा गांव निवासी मतंजू देवी (45) पत्नी संजय शर्मा व उसी गांव की मुन्नी देवी (48) पत्नी दीपचंद धान की रोपाई करने खेत में गई हुई थी। बताते हैं कि खेत में दोनों धान की रोपाई कर ही रही थीं कि बारिश शुरू हो गई। बारिश के पानी में भीगते हुए भी वह धान की रोपाई में मशगूल थीं। इसी बीच अचानक आसमान से मौत बनकर आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गईं। आकाशीय बिजली की चपेट में आते ही उन दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। खबर दोनों के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मंजू देवी के चार बच्चे दो बेटी और बेटे हैं। जबकि मुन्नी देवी के दो बेटे व चार बेटियां हैं। दोनों महिलाओं के मौत की खबर घर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। इतना ही नहीं, हंडिया इलाके में ही कुराकाठ गांव निवासी उमाशंकर चौहान (36) पुत्र राम सिंह चौहान की भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह मवेशियों को चरा कर घर लौट रहा था कि रास्ते में समान से उस पर मौत टूट पड़ी। इसी तरह हंडिया इलाके में मंगलवार को आकाशीय बिजली से दो महिलाएं व एक पुरुष की मौत हो गई। खबर थाना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर तीनों की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी।
कोरांव में भी मचा कोहरामआकाशीय बिजली की दूसरी घटना कोरांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई। थाना क्षेत्र के बितनीपुर कुकुरहटा गांव की बिटोला देवी (43) पत्नी हीरालाल कोल भी धान की रोपाई करने लगई थी। बताते हैं कि बारिश में भीगने से बचने के लिए वह खेत से बाहर आ रही थी। वह खेत से निकल कर सुरक्षित जगह पहुंच पाती इसके पहले आकाशीय बिजली गिरी और उसकी चपेट में आ गई। इससे बिटोला की भी मौत हो गई। इलाके के माड़ो मलदहवा गांव के पास भी आकाशीय बिजली गिरी, चपेट में आने गांव निवासी रामगोपाल (40) पुत्र अम्बिका प्रसाद झुलस गया और दहशत में बेहोश हो गया। खबर मिली तो परिवार वाले पहुंचे और इलाज के लिए उसे निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां देर रात तक उसे होश नहीं आ सका था।