चार फ्लाइट रही कैंसिल कोहरे में रेंगने को मजबूर हो गई हैं ट्रेनें

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोहरे ने कुछ राहत दी तो बुधवार को एयरपोर्ट से चार फ्लाइटों ने उड़ान भरी। जिससे इन फ्लाइटों से यात्रा करने वालों के लिए राहत की बात रही। जबकि चार जगहों की फ्लाइट कैंसिल रही। वहीं, टे्रनों की स्पीड में कोई सुधार नहीं रहा। जिसका नतीजा रहा कि ट्रेनें कई कई घंटा विलंबस से चल रही हैं। कोहरे ने जिस तरह से डेरा डाल रखा है, उससे कयास यही लगाया जा रहा है कि आने वाले कई दिनों तक ट्रेनों की स्पीड में कोई सुधार नहीं होने वाला है।

चार फ्लाइट ने भरी उड़ान
बमरौली एयरपोर्ट से इंडिगो एयर की दो दिन के बाद बुधवार को चार फ्लाइट आई और गईं। एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, भुनवेश्वर और लखनऊ के लिए फ्लाइट गई और आई। जबकि पुणे, देहरादून, बंगलौर और भोपाल की फ्लाइट को कैंसिल कर देना पड़ा। इन फ्लाइटों को विजिविल्टी की वजह से कैंसिल करना पड़ा।

विजिविल्टी की दिक्कत की वजह से फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ रहा है। गुरुवार को देहरादून की फ्लाइट कैंसिल हो सकती है। क्योंकि वहां की विजिविल्टी में कोई सुधार नहीं है। बाकी मौसम के लिहाज से फ्लाइट चलाई जाएंगी।
चंद्रकांत, मैनेजर इंडिगो एयर

राजधानी मेनेटेन नहीं कर पा रही टाइम
वंदे भारत और तेजस आने के पहले राजधानी का क्रेज हुआ करता था। मगर कोहरे ने राजधानी की भी टाइमिंग बिगाड़ कर रख दिया है। वहीं जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस भी लेट पहुंच रही है और लेट जंक्शन आ रही है।

8 घंटा विलंब से प्रयागराज एक्सप्रेस पहुंची जंक्शन।
21 घंटा विलंब से चल रही महाबोधी।
5 घंटा विलंब से है नई दिल्ली बनारस वंदेभारत
4 घंटा विलंब से चल रही डिब्रूगढ़ राजधानी

Posted By: Inextlive