दो अस्पतालों में सीएमओ ने की छापेमारीयोगी सरकार पार्ट टू में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए लगाम कसी जा रही है. गुरुवार के इसी क्रम में सीएमओ डॉ. नानक सरन ने दो सामुदायिक केंद्रों का निरीक्षण किया. इनमें चार डॉक्टर और 22 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकारी के मुताबिक सीएमओ ने सर्वप्रथम सोरांव सीएचसी का निरीक्षण किया जहा दो डॉक्टर और 14 कर्मचारी नदारद मिले। सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नही मिली। जिसको ठीक करने के केंद्र निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद सीएमओ ने होलागढ़ सीएचसी का भी निरीक्षण किया.् यहां पर भी दो डॉक्टर और 8 कर्मचारी नदारद मिले। इस दौरान सामुदायिक केंद्र करछना में नवनिर्मित ब्लड स्टोरेज सेंटर का आरंभ विधायक पीयूष रंजन द्वारा किया गया। सीएमओ ने बताया कि इस सुविधा के शुरू होने से यमुनापार की जनता को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सकेगा। बता दें कि पिछले दिनों बेली अस्पताल में सीएमओ ने निरीक्षण कर पांच डॉक्टरों का एक दिन का वेतन रोक दिया था। यह सभी ड्यूटी से नदारद थे। हालांकि सीएमएस मौके पर मौजूद थीं। अधिकारियों की माने तो निरीक्षण का क्रम भविष्य में जारी रहेगा और कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर्स और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive