'दुर्गा भाभी के साथ चार दिवसीय नाट्य महोत्सव की शुरुआत
प्रयागराज (ब्यूरो)। दुर्गा भाभी की भूमिका में अदिति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। यशपाल की भूमिका में सत्येंद्र यादव एवं सुशीला दीदी की भूमिका में दिव्या शुक्ला ने अपने सुंदर अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चंद्रशेखर आजाद की भूमिका में मदन कुमार, भगत सिंह की भूमिका में आए मनीष तिवारी, सुखदेव की भूमिका में विक्रांत, बाल भगवती चरण वोहरा की भूमिका में अरनव राय एवं युवा भगवतीचरण भूमिका में गोविंद सिंह ने सराहनीय अभिनय प्रस्तुत किया। वृद्ध दुर्गा भाभी की भूमिका निर्देशिका सुषमा शर्मा ने निभाई। नाटक का आलेख परिकल्पना एवं निर्देशन सुषमा शर्मा का था। समारोह में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित नाटकों का मंचन होगा। चीफ गेस्ट यूपीआरटीओयू की वीसी प्रोफेसर सीमा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक लोक जनजाति एवं कला संस्कृत संस्थान अतुल द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। संस्था के सचिव सुषमा शर्मा ने बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया।