काउंसिल फार द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन सीआइएससीई के बारहवीं के रिजल्ट में प्रयागराज के गल्र्स हाईस्कूल ने बाजी मार ली है. यहां की चार बेटियों ने आल ओवर इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. रिजल्ट आने के बाद परिजनों संग कॉलेज पहुंची टापर्स को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. जीएचएस की प्रिंसिपल और टीचर्स भी फूले नही समाए. टापर्स ने अपने जूनियर्स को सफलता के मंत्र भी दिए.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिजनेसमैन अभिषेक अग्रवाल की बेटी अनन्या अग्रवाल ने आल ओवर इंडिया पहली रैंक में जगह बनाई है। उनको 99.75 फीसदी अंक प्राप्त हुए। इस रैंक में पूरी इंडिया में 18 बच्चे रहे और अनन्या उनमें से एक रही हैं। आल ओवर इंडिया दूसरी रैंक में जीएचएस की दो छात्राओं ने जगह बनाई है। इनमें श्रेया श्रीवास्तव और ताविषी श्रीवास्तव को 99.50 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। दूसरी रैंक में देशभर के 58 बच्चों ने जगह बनाई है। जीएचएस की ही वंशिका शर्मा को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी रैंक मिली है। उनको 99.25 फीसदी अंक मिले हैं। सभी टापर्स ने रिजल्ट आने के बाद कॉलेज पहुंचकर टीचर्स का आशीर्वाद लिया। प्रिंसिपल विनीता इसूवियस ने सभी को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted By: Inextlive