देश के अन्य स्थानों तरह प्रयागराज में भी कोरोना के मामले बढऩे लगे हैं. 17 दिसंबर को दो मामले आने के बाद रविवार को चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक बंगलुरु से शहर आया यात्री है. इसकी जांच शनिवार को बमरौली एयरपोर्ट पर की गई थी जिसकी रिपोर्ट आने के बाद यह पाजिटिव पाया गया है. उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसके अलावा अशोक नगर के रहने वाले एक फैमिली के तीन लोग पाजिटिव पाए गए हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बंग्लुरु से आए व्यक्ति की जांच में पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है। उसका सैँपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए बीएचयू भेजा जा रहा है। इसके अलावा अशोक नगर में रहने वाले तीनों संक्रमितों की कोई हिस्ट्री नही है। वह घर पर ही थे। लेकिन किसी के संपर्क में आने के बाद पाजिटिव हो गए हैं। इनके बारे में स्वास्थ्य विभाग कुछ भी बताने को तैयार नही है। बता दें कि ढाई माह बाद चार पाजिटिव पाए गए हैं। इसके पहले 25 सितंबर को चार पाजिटिव मिले थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे तीसरी लहर से जोड़कर नही देख रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सभी सैपल बीएचयू भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
बंंग्लुरु से लौटा एक व्यक्ति जांच में पाजिटिव पाया गया है। तीन अन्य अशोक नगर के रहने वाले हैं। सभी का सैंपल बीएचयू भेजा गया है। इससे अधिक कुछ नही बताया जा सकता है।डॉ। एके तिवारी, जिला सर्विलांस अधिकारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive