रेल प्रशासन द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आधारभूत संरचना के विकास कार्यों को निरंतर किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा जनपद कानपुर नगर के प्रयागराज कानपुर रेल खंड पर स्थित समपार संख्या 72बी पर रेल उपरिगामी पुल का शिलान्यास किया गया. समपार संख्या 72 बी पर रेल उपरिगामी पुल का शिलान्यास माननीय कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश महाना एवं सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले के द्वारा किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर उत्कर्ष जायसवाल ने बताया कि यह रेल समपार प्रयागराज-कानपुर रेल सेक्शन के अतिव्यस्ततम मार्ग में स्थित होने के कारण इस समपार पर रेल यातायात बहुत अधिक है तथा रूट पर सवारी गाडिय़ों एवं मालगाडिय़ों के अत्यधिक संचालन होने के कारण यह समपार अक्सर बन्द रहता है। अत: नरवल एवं जहानाबाद साइड से आने वाले वाहन जो कि जीटी रोड साइड एवं घाटमपुर हमीरपुर मार्ग की तरफ जाने हेतु आते है। अक्सर इस क्रांसिग पर घंटों खड़े रहते है जिससे समय एवं ईंधन की बरबादी होती है। विषयक सेतु के बन जाने से सेतु का उपयोग नरवल एवं जहानाबाद रोड से जीटी रोड साइड एवं घाटमपुर हमीरपुर मार्ग के आवागमन हेतु किया जायेगा। जिससे अत्यधिक जाम की समस्या का निदान हो जायेगा। साथ ही साथ रेलवे का संचालन भी सुचारु रुप से सम्पादित हो सकेगा। इस सेतु के बन जाने से समय एवं ईधन की भी बचत होगी तथा क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। इस परियोजना को माह दिसंबर 2021 में प्रारम्भ करते हुए माह जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

कानपुर जिले की लगती है सरहद
जनपद कानपुर नगर में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज-कानपुर रेल खण्ड पर स्थित समपार संख्या-72 रेलवे किमी 997/13-15 जो सरसौल एवं रूमा स्टेशनों के मध्य, सरसौल-नरवल मार्ग पर सरसौल रेलवे स्टेशन के निकट स्थित है। इस समपार पर उपरिगामी सेतु के निर्माण का कार्य उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अनुमानित लागत 3500 लाख रुपये में किया जाना प्रस्तावित है। इस रेल उपरिगामी सेतु की कुल लम्बाई प्राप्त संयुक्त जीएडी के अनुसार 802 मीटर है।

Posted By: Inextlive