शंभूनाथ अस्पताल मेें मनाया गया स्थापना दिवस
प्रयागराज (ब्यूरो)।उत्थान शंभूनाथ अस्पताल का तीसरा स्थापना स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। संस्थापक शांति तिवारी ने दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान नि:शुल्क काल्पोस्कोप शिविर लगाया गया। डाक्टर रितू बवेजा की निगरानी में शिविर का सफलता पूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सचिव डाक्टर कौशल कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि लोगों की जाागरुकता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी होने वाले हैैं। संस्था के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी डाक्टर और नर्स के अहम योगदान की वजह से आज अस्पताल को क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया द्वारा सीजीएचएस पैनल के लिए मान्यता प्राप्त हो गई है। संस्था की संयुक्त सचिव डा आरती तिवारी ने कहा कि अस्पताल को प्रयागराज का प्रथम सुविधाओं से परिपूर्ण अस्पताल बनाने के लिए ठोस प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश चंद्र गुप्ता, एडवोकेट आनंद पांडे, राजेंद्र त्रिपाठी, संस्था के निदेशक डाक्टर अंशुमन श्रीवास्तव, डाक्टर मलय तिवारी, शुभम पांडे, डाक्टर कमल पांडे, डाक्टर कमल मिश्रा, केपी तिवारी, विवेक तिवारी, राकेश शुक्ला, पंकज दूबे, चंद्रमोहन शुक्ला आदि मौजूद रहे। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं आंगुतकों को अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर कीर्ति ने किया।