राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया स्थापना दिवस
प्रयागराज (ब्यूरो)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई व प्रयाग विभाग ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पूरे उत्साह साथ मनाया। इस रुप में 75वें स्थापना दिवस को भव्यता से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह सभागार में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह-प्रचारक मुनीश जी मौजूद रहे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने अपने स्थापना काल से ही समाज के हर वर्ग को न्याय दिलाने और समस्या के निवारण के लिए कार्य किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वार्ता के तौर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश राय की उपस्थिति रही.संगोष्ठी के मुख्य वार्ता अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश राय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् समाज के अलावा समाज के लिए काम करने वाला छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इन्ही मूल्यों के पुनर्स्थापन हेतु स्थापना काल से कार्यरत है। आज समाज का कोई भी वर्ग हो वह परिषद् से अछूता नहीं रहा है और परिषद् का वर्तमान परिवेश में शैक्षिक एवं सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद सभी ने एक-दूसरे को अभाविप के 75 वर्षों की यात्रा के पूर्ण होने की बधाइयां दीं और आपस में अपने दिनों में विद्यार्थी परिषद् किस प्रकार कार्य करती थी, उसे नए कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अतेंद्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवम सिंह, प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष मिश्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के इकाई मंत्री आलोक त्रिपाठी, प्रयाग महानगर की अध्यक्षा आभा त्रिपाठी, प्रयाग महानगर मंत्री सत्यम सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय विभाग व प्रयाग विभाग के विभाग संगठन मंत्री प्रभाकर तिवारी मौजूद रहे।